झण्डा दिवस – स्काउट गाइड झण्डे का विमोचन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय के तत्वाधान में आज झण्डा दिवस के अवसर पर भारत स्काउट व गाइड झण्डा (स्टीकर) का सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने मण्डल मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विमोचन किया। सांसद ने कहा कि यह संगठन प्रदेश में वृहद स्तर पर सामुदायिक विकास के अनेक कार्य कर रहा […]
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय के तत्वाधान में आज झण्डा दिवस के अवसर पर भारत स्काउट व गाइड झण्डा (स्टीकर) का सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने मण्डल मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विमोचन किया। सांसद ने कहा कि यह संगठन प्रदेश में वृहद स्तर पर सामुदायिक विकास के अनेक कार्य कर रहा है।
स्काउट मण्डल के सी.ओ. सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि झण्डा अभियान आज से प्रारम्भ होकर 30 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान कब, बुलबुल, स्काउट, गाइड तथा संगठन के कार्यकर्ताओं के माध्यम से स्टीकर बिक्री का अभियान चलाया जाएगा।
प्रारम्भ में सांसद का मुख्य अतिथि के रूप में स्कार्फ, उपरना व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। सी.ओ.स्काउट व सी.ओ. गाइड शुभिता ने गाइड दिवस व झण्डा दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में मण्डल मुख्य आयुक्त एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जमील अहमद कुरैशी ने भी स्टीकर लगवाकर संगठन के सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र रावल प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट किशनलाल सालवी सचिव स्थानीय संघ उदयपुर व सुभाषचन्द्र सचिव स्थानीय संघ झाड़ोल सुरेन्द्र सिंह धाभार्इ, हिमशंकर देखावत, लक्ष्मण सिंह चौहान, सतीश वया, श्रीमती अंजना शर्मा स्काउटर गाइडर भी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal