कांग्रेस की स्थापना के अवसर पर ध्वजारोहण
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के 130 वीं सालगिरह पर उदयपुर देहात जिला कमेटी के कार्यालय पर पार्टी का ध्वजारोहण जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने किया।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के 130 वीं सालगिरह पर उदयपुर देहात जिला कमेटी के कार्यालय पर पार्टी का ध्वजारोहण जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने किया।
इस अवसर पर कार्यलय पर आयोजित विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं पर्यवेक्षक महेश शर्मा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव मांगीलाल गरासिया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का इतिहास गौरवशाली रहा है।
कांग्रेस के नेताओं ने देश को आजाद कराने के बाद आम जनता के हितों एवं देश की एकता और अखण्डता को कायम रखने के लिए अपने प्राणों तक की कुरबानियां दी है। इन नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री का पद तक ठुकराकर कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि आम जनता कि सेवा की भावना लेकर कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करें।
विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ने समाज के अन्तिम व्यक्ति को पंचायतीराज संस्थाओं में हुकुमत करने का अवसर दिया और पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाया। बदली परिस्थितियों में देश में झूठे वादे करने वाली सरकारें काबिज है और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ पंचायतीराज चुनावों में पार्टी का परचम लहराने की आवश्यकता है।
विचार गोष्ठी कार्यक्रम में महामंत्री मथुरेश नागदा, दिलीप प्रभाकर, हरिसिंह झाला, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख केवलचंद लबाना, छगनलाल जैन, ख्यालीलाल सुहालका, ब्लॉक अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, स्वयंभू शर्मा, प्रवीण सरनोत, विरेन्द्र पटेल, प्रधान रेशमा मीणा, तुलसी मेघवाल, सविता मीणा, पीसीसी सदस्य बाबुलाल खटीक, इन्द्रा राजपुरोहित, सेवादल अध्यक्ष दयालाल चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मीनारायण मेघवाल, कौशल नागदा, गौतमलाल मीणा, जयप्रकाश वाणावत, निरंजन शर्मा, विष्णु पटेल, प्रतापसिंह चौहान, कमलसिंह चौधरी आदि मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal