उदयपुर 13 अप्रेल 2023 । सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 10 से 24 अप्रेल 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । मंत्रालय द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो उदयपुर द्वारा आमजन में कोविड से बचाव एवं स्वास्थ्य तथा स्वच्छता के प्रति सजगता तथा जागरूकता लाने के लिए एक अभिनव प्रयोग करते हुए आज झीलो की नगरी उदयपुर के फतहसागर, पीछोला झील की पाल पर एवं सुखाडिया सर्किल तथा सेलिब्रेशन मॉल में विभाग के गीत एवं नाटक कलाकारो द्वारा रचनात्मक कार्यक्रम फ्लैश आयोजन किया गया।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया की केन्द्र सरकार ने सभी मंत्रालयो को अलग- अलग अवधि के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा मनाने एवं इस दौरान स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए गए है।
उन्होने बताया की उदयपुर शहर के अलावा प्रदेश के कोटा, जोधपुर, अजमेर, जयपुर में भी स्वच्छता पखवाडे के दौरान गीत एवं नाटक कलाकारो द्वारा रचनात्मक कार्यक्रम (फलैश मोब्स) का आयोजित कर आमजन को स्वच्छता के महत्व तथा स्वच्छता को अपनी जीवन शेली में अपनाने की अपील की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal