फतहसागर झील पर 10 दिवसीय भव्य पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ
उदयपुर 24 दिसंबर 2025 । विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील की पाल पर बुधवार से प्रकृति, सौंदर्य और सृजनात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिला । भव्य पुष्प प्रदर्शनी (फ्लावर शो) का शुभारंभ पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया के करकमलों से सांय 4 बजे किया गया। यह पुष्प प्रदर्शनी आगामी दस दिनों तक शहरवासियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी।

शुभारंभ समारोह में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ,संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, समाजसेवी गजपाल सिंह, पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी, UDA आयुक्त राहुल जैन सहित गणमान्य अतिथि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पर्यटक एवं आमजन मौजूद रहे।
फ्लावर शो में देश-विदेश की बड़ी ही दुर्लभ, आकर्षक एवं विविध प्रजातियों के पुष्प प्रदर्शित किए जाएंगे। रंग-बिरंगे फूलों से सजे कलात्मक डिजाइंस, थीम आधारित सजावट, आकर्षक संरचनाएं, मनमोहक लाइटिंग तथा विशेष रूप से तैयार किए गए सेल्फी पॉइंट्स दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। झील की पाल पर सजे यह पुष्प नयनाभिराम दृश्य प्रस्तुत करेंगे, जो पर्यटकों और शहरवासियों के लिए यादगार अनुभव बनेंगे।

कलेक्टर मेहता ने सीएसआर के तहत विभिन्न निजी कंपनियों एवं प्रतिष्ठानों द्वारा लगाई जा रही पुष्प प्रदर्शनी, उनके डिजाइंस और सजावटी थीम का भी बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने आयोजन को और अधिक आकर्षक एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए अपने सुझाव भी साझा किए।

कलेक्टर मेहता ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि फतहसागर की पाल पर आयोजित पुष्प प्रदर्शनी शिल्पग्राम उत्सव की तरह ही उदयपुर के पर्यटन कैलेंडर का एक प्रमुख और प्रतिष्ठित आयोजन बने। इससे न केवल शहर की पहचान और मजबूत होगी, बल्कि यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को भी मनोरंजन, आनंद और उल्लास के और अधिक अवसर मिलेंगे।
#UdaipurNews #FatehSagarLake #UdaipurTourism #RajasthanTourism #UdaipurEvents #UdaipurDiaries #LakeCityUdaipur #RajasthanCulture #UdaipurUpdates #UdaipurTimes #UdaipurTimesOfficial #UdaipurTimesNews
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
