गीतांजली में ’पहल’ लाभार्थियों का फॉलोअप शिविर
जिला पुलिस द्वारा नशामुक्ति हेतु संचालित ‘पहल‘ योजना के अंतर्गत उपचार प्राप्त कर चुके लाभार्थियों का फोलोअप शिविर मंगलवार को गीतांजली में आयोजित किया गया।
जिला पुलिस द्वारा नशामुक्ति हेतु संचालित ‘पहल‘ योजना के अंतर्गत उपचार प्राप्त कर चुके लाभार्थियों का फोलोअप शिविर मंगलवार को गीतांजली में आयोजित किया गया।
शिविर में गीतांजली चिकित्सालय के मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. डीएम माथुर एवं टीम के अन्य सदस्य डॉ जितेन्द्र जिंगर, डॉ मनु शर्मा, डॉ अमनदीप ने परामर्श दिया।
परामर्श उपरांत इन सभी लाभार्थियों से कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार एवं उपाधीक्षक गिर्वा रानु शर्मा ने फीडबैक लिया एवं उनके रोजगार संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा भविष्य में नशे से दूर रहने की सलाह दी।
इसके अंतर्गत पूर्व में उपचार प्राप्त कर चुके लाभार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि राजस्थान पुलिस एवं गीतांजली के सहयोग से हमारे जीवन में उत्साह का संचार हुआ है। कार्यक्रम में गीतांजली के जीएमएचआर राजीव पंड्या भी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal