मास्क निःशुल्क वितरीत, भोजन के पैकेट का वितरण
उदयपुर 12 अप्रैल 2020। कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में विभिन्न संस्थाओ और समाजो द्वारा ज़रूरतमंदो को खाना, मास्क आदि का वितरण बदस्तूर जारी है।
हिरण मगरी से. 4 स्थित श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ जिनालय समिति द्वारा हिरणमगरी व अन्य क्षेत्र में प्रतिदिन 100 से अधिक लोगों को भोजन के पैकेट तैयार कर भिजवाये जा रहे है।
इस कार्य में समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया स्वयं जरूरतमंदो के लिये भोजन तैयार कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में हिरणमगरी पुलिसकर्मियो की सहायता से जरूरतमंदो तक भोजन पंहुचाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में मंत्री अशोक नागौरी, गौतम गांधी, चन्द्रसिंह मेहता, सुरेश खमेसरा, मितेश बाफना, मनीष डूगंरवाल, भव्येश गांधी सहित अन्य समिति सदस्यों का सहयोग मिल रहा है।
उदयपुर ग्रामीण खादी सेवा संस्थान व अखिल भारतीय ग्राम पंचायत द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आज विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जा कर मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष रामजीलाल वर्मा ने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग भारत सरकार के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना एवं राज्य निदेशक बद्रीलाल मीणा के आव्हान पर आज कालका माता रोड, नान्देश्वर कोलोनी एवं न्यू आरटीओ रोड़ स्थित क्षेत्रों में घर-घर जाकर मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया।उन्होंने बातया कि मास्क वितरण के दौरान जनता को सोशल डिस्टेन्सिंग की जानकारी दी गई।
संरक्षक रामजीलाल वर्मा, मंत्री कविता वर्मा, सुशील वर्मा, प्रवीण पालीवाल एवं ग्राम पंचायत के संगठन मंत्री राकेश पालीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल भोई, नरपतसिंह कुमावत, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, शंकरलाल तेली ने विभिन्न क्षेत्रों में मास्क वितरण किया।
उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा पिछले 21 दिनांे से चलाये जा रहे रसोड़े के सफलतापूर्वक आयोजन में आज सवेरे शाम दोनों समय 2435 फूड पैकेट का वितरण किया गया।
जिलाध्यक्ष अनिल नाहर ने बताया कि वैश्य समाज के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों को राशन सामग्री के किट भी वितरीत किये जा रहे है। जिसमें आटा, चावल, चना दाल, तेल, नमक, मिर्ची, हल्दी, धनिया जैसी सामग्री शामिल है ताकि एक परिवार का काम आसानी से चलाया जा सकें।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन अलग-अलग तरह की सब्जी के साथ पुड़ी के पैकेट बनाकर नगर निगम, अस्पताल, माछला मगरा कच्ची बस्ती, बलीचा कच्ची बस्ती, बेदला खुर्द पंचायत, थुर पंचायत,देबारी, भैंसडा कला पंचायत, बड़गांव पंचायत, शोभागपुरा चौराहा, चित्रकूट नगर, प्रताप नगर बस्ती में सदस्यों ने मांग के अनुरूप चौकीदार व पुलिस कर्मियों को भी भोजन उपलब्ध कराने के लिये तन-मन से जुटे हुए है।
इस कार्य में राकेश नाहर, कार्यक्रम संयोजक आशीष हरकावत,कोषाध्यक्ष प्रकाश चेचाणी, महिलाध्यक्ष पिंकी माण्डावत, प्रदीप विजयवर्गीय, अक्षत बोल्या, टीनू माण्डावत, शरद जैन, अरविन्द जैन, पंकज माण्डावत, उमेश मेहता, स्वर्णिका बांठिया, चेतना नाहर, राकेश जैन तथा पुनीत बांठिया का प्रतिदिन सहयोग मिल रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal