प्रेरणा किचन से प्रतिदिन 500 लोगों को भोजन

प्रेरणा किचन से प्रतिदिन 500 लोगों को भोजन

प्रेरणा स्कूल को प्रेरणा किचन में बदलने के बाद विगत 29 मार्च से निरंतर 500 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
 
प्रेरणा किचन से प्रतिदिन 500 लोगों को भोजन
जरूरतमंद लोगों को आगामी 17 मई तक निर्बाध रूप से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

उदयपुर, 6 मई 2020। प्रेरणा स्कूल को प्रेरणा किचन में बदलने के बाद विगत 29 मार्च से निरंतर 500 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जरूरतमंद लोगों को आगामी 17 मई तक निर्बाध रूप से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रेरणा किचन के संचालक गिरीश भारती ने बताया कि कोरोना महामारी के समय दानवीर गरीब लोगों को भोजन कराने में बढ़-चढ़ कर आगे आ रहे हैं। उन्होंने बताया आवश्यकता पड़ने पर प्रेरणा किचन से आगामी दो माह तक गरीब लोगों को भोजन कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सक्षम लोगों की मानसिकता में परिवर्तन आया है। वे अपने परिजनों की स्मृति, शादी की सालगिरह एवं जन्मदिन की खुशी पर खर्चने वाली राशि गरीबों के भोजन में खर्च करके उनके साथ खुशी बांटने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रेरणा किचन के माध्यम से एक दिन का भोजन कराने में भगवान वैष्णव, घनश्याम बागोरा, शंकर लाल मेनारिया, नरेंद्र राठौड़, सोमेश्वर मीणा, लवंग मुर्डिया, त्रिभुवन नाथ पुरोहित, अजय पोरवाल एवं प्रवीण पुरोहित काका शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जहाँ डॉ. शरद शर्मा, डॉ. समीर, डॉ सुरेंद्र यादव, इंजीनियर सत्येंद्र गोराना सहित कई दानदाताओं ने आपस में मिलकर भोजन उपलब्ध कराने में योगदान किया है। वहीँ ओमप्रकाश कुमावत, मनोज सोनी एवं अनुश्री तंबोली सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन वितरित कर रहे हैं। जबकि दिनेश चौधरी, जीवन गमेती, किशन गमेती,  विजय गमेती, केसू गमेती एवं लक्ष्मण गमेती भोजन बनाने के कार्य में संलग्न है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal