शहर के हर क्षेत्र में प्रतिदिन 2300 जरूरतमंदो तक पंहुचा रहे खाना


शहर के हर क्षेत्र में प्रतिदिन 2300 जरूरतमंदो तक पंहुचा रहे खाना

उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन के सदस्य दिन रात जुटे हुए
 
शहर के हर क्षेत्र में प्रतिदिन 2300 जरूरतमंदो तक पंहुचा रहे खाना
जब से शहर में लाॅक डाउन हुआ है तब से लेकर उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन ने निर्धनों एवं दिहाड़ी मजदूरों के लिये 100 फीट रोड़ स्थित अशोका ग्रीन के सामनें स्थित एक स्थल पर रसोड़ा खोल रखा है।

उदयपुर 3 अप्रैल 2020। जब से शहर में लाॅक डाउन हुआ है तब से लेकर उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन ने निर्धनों एवं दिहाड़ी मजदूरों के लिये 100 फीट रोड़ स्थित अशोका ग्रीन के सामनें स्थित एक स्थल पर रसोड़ा खोल रखा है। जहां प्रतिदिन महासम्मेलन की टीम द्वारा लगभग 2300 लोगों के लिये भोजन पैकेट तैयार किये जा रहे है।

महासम्मेलन के अध्यक्ष अनिल नाहर ने बताया कि संस्था की टीम के सदस्य प्रतिदिन एक समय में हाॅस्पीटल में प्रतिदिन 250 पैकेट, रोगी एवं उनके साथ आने वाले परिचायक, बेदला खुर्द में 100, थुर गांव में 100, नगर निगम में आने वाले निर्धनों के लिये 150, सवीना कच्ची बस्ती में 100, आलू फेक्ट्री कच्ची बस्ती में 50 माछला मगरा कच्ची बस्ती में 150, सड़क बैठे चौकीदारी करने वाले करीब 125 चौकीदारों को ताजा भोजन के पैकेट पंहुचा रहे है। इतने ही पैकेट शाम को भी गाड़ियों के जरिये भिजवाये जाते है। प्रतिदिन 230 पैकेट पुलिस प्रशासन को पुलिसकर्मियों के लिये हाथीपोल थाना व सुरजपाल थाना में भिजवायें जा रहे है।   

उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा तैयार की जा रही गुणवत्तायुक्त भोजन सामग्री का नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, नगर निगम महापौर जी.एस.टांक, उप महापौर पारस सिंघवी ने अवलोकन कर इसक कार्य की सराहना की।

उन्होंने बताया कि राजेन्द्र जैन, रमेश बया, प्रदीप विजयवर्गीय, पंकज माण्डावत, पिंकी माण्डावत, अनूप, प्रकाश चेचाणी, मनीष, शरद जैन, कार्यक्रम संयोजक आशीष हरकावत सहित अन्य सदस्यों की टीम लग कर इस कार्य को मुकाम तक पंहचा रहे है। इस कार्य में सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। प्रत्येक सदस्य एवं भोजन तैयार करने वाले महिला परूष भी मास्क एवं सेनिटाईजर का पूरा उपयोग कर रहे है। 

संस्था ग्राम पंचायतों तक में यह भोजन सामग्री पंहुचाने का प्रयास कर रही है ताकि कोई भी भाई बहिन भूखे न सोयें। संस्था आमजन को घर में रहें, सुरक्षित रहें का संदेश दे रहे है ताकि इस संक्रमण से दूर रहा जा सकें।

उन्होंने बताया कि रामनवमी के उपलक्ष में शुक्रवार को सभी जरूरतमंदो तक हलवा पुड़ी के भोजन के पैकेट तैयार कर भिजवायें जायेंगे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal