पहली बार पीवीआर में 183 ग्रामीण बच्चें देखेंगे टॅायलेट एक प्रेमकथा फिल्म


पहली बार पीवीआर में 183 ग्रामीण बच्चें देखेंगे टॅायलेट एक प्रेमकथा फिल्म

बुक माय शो एवं राउण्ड टेबल इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा बड़गाव, देवास एवं बड़ी के गोद लिये गये विद्यालयों के 183 ग्रामीण बच्चो को टॉयलेट एक प्रेमकथा नामक फिल्म शनिवार प्रातः 9 बजे सेलिब्रेशन मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में दिखाई जाएगी।

 
पहली बार पीवीआर में 183 ग्रामीण बच्चें देखेंगे टॅायलेट एक प्रेमकथा फिल्म

बुक माय शो एवं राउण्ड टेबल इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा बड़गाव, देवास एवं बड़ी के गोद लिये गये विद्यालयों के 183 ग्रामीण बच्चो को टॉयलेट एक प्रेमकथा नामक फिल्म शनिवार प्रातः 9 बजे सेलिब्रेशन मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में दिखाई जाएगी।

प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2019 तक शौच मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने में दोनों अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने में आगे आये है। इस फिल्म को दिखाने के पीछे मुख्य उद्देश्य बच्चों में सफाई के प्रति जागरूकता लाना है। बुक मॉय शो के कार्यक्रम बुक ए स्माईल कार्यक्रम के तहत बच्चों के चेहरे पर खुशी लाना है। इन सभी बच्चों को एस एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं ऋषभ ट्रावेल्स ने बसों के जरिये लाने ले जाने की निःशुल्क व्यवस्था की है।

ये वे बच्चें है जिन्हे सिनेमा में अब तक फिल्म देखने का मौका नहीं मिल पाया, लेकिन राउण्ड टेबल इण्डिया बुक माय शो के साथ मिलकर उनके इस सपने को पूरा करने का एक प्रयास कर रहा है। पूरे देश में राउण्ड टेबल इण्डिया के जरिये 13626 बच्चें एक साथ इस फिल्म को देखेंगें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags