उदयपुर भ्रमण पर आये विदेशी सैलानी की मौत


उदयपुर भ्रमण पर आये विदेशी सैलानी की मौत

यूरोपीय पर्यटक पेट्रो हेली अपनी पत्नी, बेटे और बहु के साथ सोमवार को उदयपुर पहुंचे थे। उदयपुर में यह परिवार लालघाट स्थित होटल उदयगढ़ पैलेस में ठहरे थे। रात को होटल की सीढिया उतरते वक़्त अचानक अनियतंत्रित होकर एक मंज़िल की ऊंचाई से गिर पड़े। गिरने से पेट्रो के सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट लगने से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। परिजन देर रात होटल स्टाफ के साथ एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहाँ पर चिकित्स्कों ने पेट्रो को मृत घोषित कर दिया।

 

उदयपुर भ्रमण पर आये विदेशी सैलानी की मौत

उदयपुर में भ्रमण को आये 50 वर्षीय पेट्रो हेली नामक यूरोपीय सैलानी की होटल की सीढिया उतरते वक़्त अचानक अनियंत्रित होकर एक मंज़िल की ऊंचाई से गिरने पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूरोपीय पर्यटक पेट्रो हेली अपनी पत्नी, बेटे और बहु के साथ सोमवार को उदयपुर पहुंचे थे। उदयपुर में यह परिवार लालघाट स्थित होटल उदयगढ़ पैलेस में ठहरे थे। रात को होटल की सीढिया उतरते वक़्त अचानक अनियतंत्रित होकर एक मंज़िल की ऊंचाई से गिर पड़े। गिरने से पेट्रो के सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट लगने से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। परिजन देर रात होटल स्टाफ के साथ एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहाँ पर चिकित्स्कों ने पेट्रो को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को एम बी अस्प्ताल के मुर्दाघर में शव रखकर सम्बंधित दूतावास को भी खबर भिजवा दी साथ ही परिजनो द्वारा शव का पोस्ट मार्टम नहीं करवाने के आग्रह से भी अवगत करवा दिया गया। दूतावास के प्रतिनिधि आने के बाद ही पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर शव को परिजनों के सुपुर्द करेंगी।

पेट्रो हेली के आकस्मिक निधन के कारण उनके साथ आये परिजन सकते में है। परिजनों के अनुसार पेट्रो दमा के मर्ज से पीड़ित था, जिसका इलाज चल रहा था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags