उत्साह से आयोजित हुआ वन महोत्सव
गुर्जरगौड जागृति मंच एंव अहिल्या क्लब का वार्षिक वन महोत्सव बाघेरी का नाका एवं करधर बावजी पर आयोजित किया गया। बाघेरी बाँध की रपट से बह रही जलधारा में मंच के सभी सदस्यो और बच्चो ने अठखेलियाँ की।
गुर्जरगौड जागृति मंच एंव अहिल्या क्लब का वार्षिक वन महोत्सव बाघेरी का नाका एवं करधर बावजी पर आयोजित किया गया। बाघेरी बाँध की रपट से बह रही जलधारा में मंच के सभी सदस्यो और बच्चो ने अठखेलियाँ की।
इसके बाद में करधर बावजी पहुँचकर आम मंच की आम सभा हुई जिसमे मंच परिवार द्वारा कराये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
गत वर्ष आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया तथा सामाजिक जनजागरण के लिए भविष्य के अन्य कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गई। इस अवसर पर अहिल्या क्लब की सभी महिला सदस्याओ ने सामूहिक लहरिया परिधान पहन कर एकरूपता का परिचय दिया। यहाँ पर महिलाओं और बच्चो के लिए कइ्र तरह की क्रीडा प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
संयोजक मंडल के हरीश मारवाडाए विवेक पंचोलीए योगेश उपाध्यायए विपुल जोशीए दिलीप त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त किए तथा भविष्य की योजनाओं के लिए सुझाव रखे। इस अवसर पर समस्त गुर्जरगौड ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राकेश जोशी ने समाज मे हो रही गतिविधियो की जानकारी दी तथा अंत में विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया। संचालन डा कुंजन आचार्य ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal