वन प्रेमियों ने बस्सी अभ्यारण्य-मेनाल वाटर फॉल का उठाया लुफ्त
वन विभाग के वन्यजीव प्रभाग द्वारा आयोजित वन भ्रमण कार्यक्रम के तहत वनप्रेमियों ने मेनाल वाटर फॉल एवं बस्सी अभ्यारण्य का भ्रमण किया।
वन विभाग के वन्यजीव प्रभाग द्वारा आयोजित वन भ्रमण कार्यक्रम के तहत वनप्रेमियों ने मेनाल वाटर फॉल एवं बस्सी अभ्यारण्य का भ्रमण किया।
मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि प्रकृति प्रेमियों ने मेनाल जलप्रपात के नजारों का आनन्द लिया एवं भोजन उपरान्त बस्सी अभयारण्य ले जाया गया। जहां पर बस्सी डैम भी दिखाया गया। वहां महिलाओं को जंगल सफारी करवाई गई, जिसमें चीतल, सांभर, नीलगाय, हिरण आदि वन्यजीवों को प्राकृतिक परिवेश में निहारने का अवसर मिला।
प्रकृति प्रेमियों के दल ने बस्सी अभ्यारण्य का विहंगम दृश्य निहारा। इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक रामचन्द्र औजरा ने स्थानीय वनस्पतिए वन्यजीवए जल प्रवाह तंत्रए औषधीय पौधों आदि के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार दो दिवसीय ईको टूर प्रोग्राम के तहत 14 एवं 15 अगस्त को फुलवारी की नाल अभ्यारण्य के ईको पर्यटन स्थल पानरवा में प्रकृति प्रेमियों के 13 सदस्यों के दल को वन भ्रमण कराया गया। श्री भटनागर ने बताया कि वन भ्रमण की अगली कड़ी में शुक्रवार 21 अगस्त को गोरमघाट एवं रविवार 23 अगस्त को सीतामाता अभ्यारण्य में स्थित आरामपुरा एवं जाखम बांध का वन भ्रमण कराया जायेगा। इसके रजिस्टेªशन के लिए टूर ऑपरेटर कान्तिलाल पूनमिया से मोबाइल नं 9461048788 या चेतक सर्कल वन भवन परिसर स्थित कार्यालय में 930 रुपये प्रति व्यक्ति से जमा करवाया जा सकता है तथा अन्य जानकारी हेतु नोडल अधिकारी सुहैल मजबूर, उप वन संरक्षक ;प्रशासनद्ध से मोबाइल नं 9414471059 पर या व्यक्तिशः कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal