चेम्बर की नवीन कार्यकारिणी का गठन


चेम्बर की नवीन कार्यकारिणी का गठन

चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन की वर्श 2015-17 की नवीन कार्यकारिणी का गठन हो गया है।

 

चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन की वर्श 2015-17 की नवीन कार्यकारिणी का गठन हो गया है।

चेम्बर अध्यक्ष श्री पारस सिंघवी ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन की नवीन कार्यकारिणी की घोशणा करते हुए श्री फतहलाल जैन को मुख्य सलाहकार, श्री किरणमल सावनसुखा , श्री जानकीलाल मुंदडा, श्री अम्बालाल बोहरा, श्री शिवकुमार बाफना, श्री शब्बीर के. मुस्तफा एवं श्री सुखचैन सिंह कण्डा को सलाहकार बनाया गया है।

चेम्बर कार्यकारिणी में श्री गण्ोश डागलिया को संरक्षक, श्री तुलसीराम अग्रवाल को वरिश्ठ उपाध्यक्ष, श्री हिम्मत बड़ाला एवं श्री राजमल जैन को उपाध्यक्ष, श्री किरणचन्द्र लसोड़ को महामंत्र्ाी, श्री सुखलाल साहु, श्री सुरेन्द्र कुमार बाबेल , श्री ताराचन्द जेठवानी को मंत्र्ाी , श्री दिनेश चावत को कोशाध्यक्ष, श्री इन्दरसिंह मेहता को संगठन मंत्र्ाी, श्री राकेष जैन को प्रचार प्रसार मंत्र्ाी, श्री आलोक पगारिया को सांस्कृतिक मंत्र्ाी बनाया गया है।

श्री अजय पोरवाल, श्री कन्हैयालाल सिंघवी, श्री कुन्दनमल सामोता, श्री भैरूलाल शर्मा, श्री भंवरलाल जैन, श्री भंवरलाल सुहालका, श्री चंचल कुमार अग्रवाल, श्री अशोक शाह, श्री जयेश चम्पावत, श्री संजीव जैन, डॉ. अब्दुल सलाम, श्री विजयराज माहेश्वरी, श्री अशोक परिहार, श्री महेश गुप्ता, श्री संजय नलवाया, श्री रामस्वरूप सेठिया, श्री संजय भण्डारी, श्री यशदेव सिंह, श्री अशोक मंगवानी, श्री महावीर प्रसाद भाणावत, श्री प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, श्री प्रहलाद अग्रवाल एवं श्री तेजेन्द्र सिंह रोबिन को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन उदयपुर संभाग के व्यवसाय जगत की सर्वोच्च प्रतिनिधि संस्था है, इसमें 192 सदस्य संस्थाओं के करीब 35,000 व्यापारी चेम्बर से जुड़े हुए हुए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags