विकास भाले की अध्यक्षता में हुई पाक्षिक समीक्षा बैठक


विकास भाले की अध्यक्षता में हुई पाक्षिक समीक्षा बैठक

जिला कलक्टर विकास एस.भाले ने उदयपुर शहर के विभिन्न मार्गों/सार्वजनिक अथवा सरकारी भूमि पर चिह्नित आस्था स्थलों को प्रभावी कार्यवाही कर अन्यत्र स्थानान्तरित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।

 

जिला कलक्टर विकास एस.भाले ने उदयपुर शहर के विभिन्न मार्गों/सार्वजनिक अथवा सरकारी भूमि पर चिह्नित आस्था स्थलों को प्रभावी कार्यवाही कर अन्यत्र स्थानान्तरित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।

जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों की पाक्षिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने नगर विकास प्रन्यास के 12, नगर परिषद के अधीन 40 व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन 34 ऐसे प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से अंजाम देने के निर्देश दिये।

उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से कहा कि शहर में अवैध रूप से गुटखा विक्रय को नियंत्रित करने के लिए वे तीन दल गठित कर सख्ती से अभियान चलाएं व प्रकरण भी दर्ज कराये जिससे पुनरावृत्ति न हो। अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल ने बताया कि अभियान के तहत कुल 172 दुकानों से 18583 गुटखा पाउच जब्त कर नष्ट किये गए।

जिला कलक्टर ने नो कन्स्ट्रक्शन जोन में हो रहे अवेध निर्माण के प्रति सख्ती बरतते हुए उनके रोकने के निर्देश देते हुए नगर परिषद् एव नगर विकास प्रन्यास से कहा कि वे संयुक्त कार्रवाई के लिए दल गठित करें तथा इसकी रिपोर्ट से अवगत कराएं। अवेध निर्माण हटाने संबंधी फोटोग्राफ्स भी साथ में संलग्न करें।

पेंशनर्स को प्रतिमाह भुगतान व्यवस्था के बाबत जिला कलक्टर ने जिला कोषाधिकारी से कहा कि वे संबंधित के आधार कार्ड बनाते हुए बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में खाते खुलवाने की व्यवस्था करा दे यह कार्य प्रशासन गांवों के खुलवाने की व्यवस्था करा दे यह कार्य प्रशासन गांवों के संग में पूरा करें ताकि सुलभता बनी रहे। दुग्ध एवं इससे निर्मित पदार्थों की गुणवत्ता परीक्षण बाबत् जानकारी में अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 28 नमूने अमानक मिले जिन पर कार्रवाई की गई है।

कलक्टर ने जलाशयों में अवरोध हटाने, डिमार्केशन आदि कार्यों को भी त्वरित गति से निपटाकर अगली बैठक में प्रगति से अवगत करने के निर्देश दिये।

भाले ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सवीना एवं खेरवाडा बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के भवनों को तुरन्त संबंधित विभागों को हस्तान्तरित कर एक सप्ताह में सूचना देने को कहा। उन्होंने जिले के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों को विद्युत संबंध जारी करने की धीमी प्रक्रिया पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मांग राशि शीघ्र विद्युत विभाग को जारी करने के निर्देश दिये। बैठक मेंं गुरू नानक कॉलोनी में अतिक्रमण के प्रकरण में नगर विकास प्रन्यास एवं नगर परिषद् को तत्काल कार्यवाई करने के निर्देश दिये। साथ ही कलक्टर ने दोनों विभागों से कहा कि वे शहर की मार्गो/खम्भों पर लगे अवेध पोस्टर एवं विज्ञापन तथा होर्डिंग्स को तत्काल हटाएं दोषियों पर जुर्माना भी करें।

कलक्टर ने जन जाति खेल अकादमी की मुख्यमंत्री की घोषणा की क्रियान्विति के लिए डीपीआर बनाकर राज्य क्रिडा परिषद् को भेजने के निर्देश निर्माण विभाग को दिये।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर बी.आर.भाटी एवं मोहम्मद यासीन पठान नगर विकास प्रन्यास सचिव डॉ.आर.पी.शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष सावनसुखा, जिला रसद अधिकारी एम.एल.चौहान, संयुक्त श्रम आयुक्त पतंजली भू, अधीक्षण अभियंता राजेश टेपण,(जल संसाधन), डी.के.गौ$ड (जलदाय) कृषि उपनिदेशक रमेश झारोली, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags