फोर्टी ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन
फैडरेशन आॅफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) उदयपुर का दिवाली मिलन का समारोह शोभागपुरा स्थित द अर्जुन बाग में धूमधाम से मनाया गया। फोर्टी उपाध्यक्ष लोकेश त्रिवेदी ने बताया कि इस अवसर पर फोर्टी सदस्यों के परिजनों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दे कर समारोह को रंगीन बना दिया।
फैडरेशन आॅफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) उदयपुर का दिवाली मिलन का समारोह शोभागपुरा स्थित द अर्जुन बाग में धूमधाम से मनाया गया। फोर्टी उपाध्यक्ष लोकेश त्रिवेदी ने बताया कि इस अवसर पर फोर्टी सदस्यों के परिजनों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दे कर समारोह को रंगीन बना दिया। कार्यक्रम के संयोजक अरविन्द अग्रवाल ने प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन दिया। सम्भागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने दिवाली और नववर्ष कि शुभकामनाएं दी एवं समारोह में सभी का उत्साह देखते हुए आगे भी समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन किये जोन पर बल दिया। समारोह में फोेर्टी में शामिल हुए नये सदस्यों दिपेश पारीख, मनीष व्यास, नरपत राठौड़, प्रवीण कुमार उषानिया को उपरना ओढ़ाकर कर सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। वेदिका सुथार, किंजल शर्मा, अनय वैश्य, तनिष्क शर्मा एवं परिक्षित शर्मा ने नृत्य प्रस्तुत किया। नायशा पानेरी, जीविका गोठवाल, श्रीमती शीतल व्यास, श्रीमती गुंजन पारीख एवं श्रीमती अंकिता वैश्य ने गीत प्रस्तुत किये। फोर्टी कोषाध्यक्ष निशान्त शर्मा एवं कार्यकारी सदस्य राजेश शर्मा ने भी अपने गायन से सभी का मनोरंजन किया। नन्ही बालिका निशिका सुथार के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर सभी सदस्यों सी पी शर्मा, हिमांशु पानेरी, अरूण सुथार, मुकेश सुथार, नारायण डांगी, संदीप गुप्ता, सुनिल त्रिवेदी, विपुल अग्रवाल, मनोज जोशी, सुनील गोठवाल, मुकेश शर्मा, राजकुमार सुथार ने अपने परिजनों के साथ रेम्प वाक किया। फोर्टी अतिरिक्त महासचिव पलाश वैश्य एवं उनके पिता अशोक वैश्य को एमएसएमई डे पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर फोर्टी की ओर से प्रवीण सुथार एवं महासचिव शरद आचार्य ने शाॅल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। सभी सदस्यों ने एवं बच्चों ने डी जे पार्टी का आनन्द लिया। महासचिव शरद आचार्य ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डी जे भाविक और सिंगर डी सी चैहान ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधे रखा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal