फोर्टी ने किया श्रमदान, आज प्रथम स्थापना दिवस


फोर्टी ने किया श्रमदान, आज प्रथम स्थापना दिवस

फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) उदयपुर संभाग का सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर उदयपुर स्मार्ट सिटी में स्वच्छता बनायें रखनें में योगदान देते हुए सामाजिक सरोकारों के तहत आज फोर्टी उदयपुर और विश्वकर्मा युवा संगठन के तत्वाधान में प्रातः 7 बजेे फतहसागर झील के किनारे रानी रोड पर श्रमदान किया गया।

 
फोर्टी ने किया श्रमदान, आज प्रथम स्थापना दिवस

फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) उदयपुर संभाग का सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर उदयपुर स्मार्ट सिटी में स्वच्छता बनायें रखनें में योगदान देते हुए सामाजिक सरोकारों के तहत आज फोर्टी उदयपुर और विश्वकर्मा युवा संगठन के तत्वाधान में प्रातः 7 बजेे फतहसागर झील के किनारे रानी रोड पर श्रमदान किया गया।

फोर्टी अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि श्रमदान में युआईटी के पदाधिकारी निर्मल सुथार एवं नगर निगम के पदाधिकारी भी मौजुद थे। फोर्टी संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार के साथ महासचिव पलाश वैश्य, अरविन्द अग्रवाल, इन्द्र कुमार सुथार, अरूण सुथार आदि ने भाग लिया। फोर्टी सदस्य व विश्वकर्मा युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश सुथार के साथ संगठन के सभी सदस्यो ने योगदान दिया।

सचिव शरद आचार्य ने बताया कि 26 जून, सोमवार शाम 7 बजे प्रतापनगर स्थित होटल वेली व्यु में भव्य स्थापना समारोह मनाया जायेगा जिसमें फोर्टी जयपुर के पदाधिकारी के साथ में उदयपुर शहर कि जानी मानी हस्तियां हिस्सा लेंगे। नई कार्यकारिणी द्वारा शपथ भी ग्रहण कि जायेगी। महासचिव पलाश वैश्य ने बताया कि इसेस पूर्व इसी क्रम में सोमवार प्रातः 10 बजेे फोर्टी और सरिता संस्थान द्वारा नवस्थापित डॉ प्रेरणा मेमोरीयल आर्युवेद, योगा स्वास्थ्य केन्द्र और अनुसंधान केन्द्र का उद्घाटन किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags