फोर्टी का बिजनेस चक्रव्युह एवं जीएसटी पर सेमिनार

फोर्टी का बिजनेस चक्रव्युह एवं जीएसटी पर सेमिनार

फैडरेशन आॅफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) उदयपुर और कलड़वास चेम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (केसीसीआई) लक्ष्मी पब्लिसिटी एवं सरस्वती नर्सिंग काॅलेज के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार दिनांक 25 जून को केसीसीआई चेम्बर भवन में बिजनेस चक्रव्युह एवं जीएसटी पर सेमिनार रखा गया।

The post

 
फोर्टी का बिजनेस चक्रव्युह एवं जीएसटी पर सेमिनार

फैडरेशन आॅफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) उदयपुर और कलड़वास चेम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (केसीसीआई) लक्ष्मी पब्लिसिटी एवं सरस्वती नर्सिंग काॅलेज के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार दिनांक 25 जून को केसीसीआई चेम्बर भवन में बिजनेस चक्रव्युह एवं जीएसटी पर सेमिनार रखा गया।

संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि पहले सत्र में अहमदाबाद से आये बिजनेस गुरू, मनी कोच एवं लेखक चिराग उपाध्याय ने बिजनेस चक्रव्युह पर सेशन लिया। उन्होने बताया कि – समय कि आजादी, वितीय आजादी, तनाव मुक्त जीवन, धन सर्जन और स्वयं कि ही नही परिवार कि पूरे देश की सम्पूर्णता – यह हर उद्यमी के पाॅच मुल अधिकार होते हैं। लेकिन अधिकतर उद्यमी इससे वंचित रहता हैं। इसका मुख्य कारण बिजनेस चक्रव्युह हैं। हर उद्यमी का व्यावसाय करने का अपना तरिका होता हैं। वह व्यावसाय के दिन प्रतिदिन के निर्णय और मुख्य निर्णय अपने एक निष्चित माइंडसेट से प्रभावित हो कर लेता हैं। यह मांइडसेट उसमें आसपास के वातावरण के कारण विकसित होता हैं। वह इससे परे सोच नहीं पाता जिस कारण उसका विकास रूक जाता हैं। इसे हीं उन्होने बिजनेस चक्रव्युह कि संज्ञा दि जिसके उन्होने दस स्तर भी बताए। उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए इस चक्रव्युह को तोड़ना बहुत जरूरी हैं। इसके लिए डोक्युमेंटेशन कर पहले इस चक्रव्युह का पता लगाए फिर या वह स्वयं इसे तोड़ सकता हैं लेकिन ऐसे सेल्फमोटिवेशन का सामान्यतया अभाव रहता हैं। दुसरा तरिका हैं कि जिस वातावरण के कारण यह माइंडसेट विकसित हुआ हैं उसे कि बदल दिया जाए। इसके लिए उन्होने उद्यमीयों के एसे एक क्लब कि स्थापना करने कि बात कहीं जहाॅ उद्यमी मिलकर एसा वातावरण विकसीत कर सकें जो उन सभी के उद्योग के विकास में सहयोग कर सकें।

केसीसीआई अध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा ने बताया कि दुसरे सत्र में उदयपुर के जाने माने सीए आशीष ओस्तवाल ने उपस्थित प्रतिभागीयों के जीएसटी से संबंधित सवालों के जवाब दिये। जीएसटी को आये एक साल हो गया लेकिन इसमें निरन्तर परिवर्तन होते रहें हैं जिस वजह से अब तक सभी के मन में प्रश्न हैं इस पर सीए आशीष ओस्तवाल ने सभीके प्रश्नो का जवाब देकर समाधान किया।

लक्ष्मि पब्लिसिटी के निदेशक श्री विकास जोशी ने बताया कि इस अवसर पर फोर्टी कि ओर से संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार एवं सयुंक्त सचिव श्री निशांत शर्मा ने केसीसीआई के भुतपुर्व अध्यक्ष श्री गोपाल अग्रवाल एवं के के शर्मा, केसीसीआई अध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा, महासचिव गिरीश शर्मा व वर्तमान कार्यकारिणी साथ हीं रोटरी मेवाड़ के अध्यक्ष प्रेम मेनारीया, सचिव मुकेश गुरानी एवं मार्बल प्रोसेसर समिती के अध्यक्ष विजय गोधा, महासचिव कपिल सुराणा एवं उपाध्यक्ष डाॅ हितेश पटेल व वर्तमान कार्यकारिणी का और दोनो सत्र के वक्ता चिराग उपाध्याय एवं सीए आशीष ओस्तवाल का सम्मान किया गया। इस सेमिनार में शहर के उद्यमीयों ने हिस्सा लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal