फोरम परपल रन का आयोजन 30 सितम्बर को
उदयपुर, फोरम सेलिब्रेशन माॅल द्वारा अल्जाइमर रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए फोरम परपल रन का आयोजन 30 सितम्बर को किया गया है। फोरम परपल रन एक पहल है, ताकि लोग अल्जाइमर रोग को पहचान सकें और सही उपचार प्राप्त कर सकें। अल्जाइमर एक प्रगतिशील और अपरिवर्तनीय तंत्रिका संबन्धी विकार है जो मूल तंत्रिका संबन्धी कार्यप्रणाली को कम करता है। परपल रन 3 कि.मी., 5 कि.मी., 10 कि.मी. व 21 कि.मी. की रन है जो कि सेलिब्रेशन माॅल से शुरू होगी।
फोरम सेलिब्रेशन माॅल द्वारा अल्जाइमर रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए फोरम परपल रन का आयोजन 30 सितम्बर को किया गया है। फोरम परपल रन एक पहल है, ताकि लोग अल्जाइमर रोग को पहचान सकें और सही उपचार प्राप्त कर सकें। अल्जाइमर एक प्रगतिशील और अपरिवर्तनीय तंत्रिका संबन्धी विकार है जो मूल तंत्रिका संबन्धी कार्यप्रणाली को कम करता है। परपल रन 3 कि.मी., 5 कि.मी., 10 कि.मी. व 21 कि.मी. की रन है जो कि सेलिब्रेशन माॅल से शुरू होगी।
फोरम परपल रन इवेंट देष के 6 शहरों में 7 मॉल में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति फोरम परपल रन हेतु रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अल्जाइमर के बारे में जागरूकता के साथ-साथ फोरम सेलिब्रेशन माॅल अपने दुकानदारों व खरीदारों के दैनिक जीवन में फिटनेस दिनचर्या लाना चाहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, फोरम सेलिब्रेशन माॅल 30 सितम्बर तक प्रत्येक शनिवार को फिटनेस चैलेन्ज आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम में लोगों की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है, जिसमें हेल्थलाइन फिटनेस स्टूडियो के प्रशिक्षकों द्वारा चुनौतीकारों को मोटापे की चुनौती, पुशअप चुनौती, युद्ध रस्सी चुनौती, टायर फ्लिप चैलेंज आदि चुनौतियों हेतु फिटनेस का प्रशिक्षित किया जा रहा है और उपहार वाउचर से सम्मानित किया जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal