मिली डिग्रियां खिले चहरे एवं किया नये चहरो का स्वागत
गीतांजली काॅलेज एवं स्कुल आॅफ नर्सिंग में बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष (बैच 2013-17) पी.बी.बी.एस.सी. 2015-17 बैच, को स्नातक डे पर काॅलेज की डीन डाॅ. जयालक्ष्मी एल.एस., डाॅ. योगेश्वर पूरी गोस्वामी, प्रिसिंपल काॅलेज, गजेन्द्र जैन, प्रिंसिपल स्कुल आॅफ नर्सिंग, कुलदीप पाटीदार, एकेडेमिक आॅफिसर द्वार
गीतांजली काॅलेज एवं स्कुल आॅफ नर्सिंग में बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष (बैच 2013-17) पी.बी.बी.एस.सी. 2015-17 बैच, को स्नातक डे पर काॅलेज की डीन डाॅ. जयालक्ष्मी एल.एस., डाॅ. योगेश्वर पूरी गोस्वामी, प्रिसिंपल काॅलेज, गजेन्द्र जैन, प्रिंसिपल स्कुल आॅफ नर्सिंग, कुलदीप पाटीदार, एकेडेमिक आॅफिसर द्वारा डिग्री एवं टोकन आॅफ लव दिया गया।
इस मौके पर खेल सप्ताह में आये सभी विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया तथा मेडल, ट्रोफी एवं सट्रीफिकेट दिये गय एवं सभी एकेडेमिक टाॅपर को पुरूस्कृत एवं सम्मानित किया गया। जिसमें बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की दिव्या सिंह प्रथम (81.57 प्रतिशत), महावीर शर्मा द्वितीय (77.57 प्रतिशत), लक्कीराज तृतीय (76.85 प्रतिशत) स्थान पर रहे। पी.बी.बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष की लीबा टी फिलीप प्रथम (80.35 प्रतिशत) स्थान पर रही। जी.एन.एम. तृतीय वर्ष की नेहा बुनकर प्रथम (84.16 प्रतिशत), अस्मिता कुमारी निनोमा द्वितीय (82.33 प्रतिशत), ममता त्रिपाठी तृतीय (82.16 प्रतिशत) स्थान पर रही।
इस मौके पर बी.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फे्रशर डे मनाया एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर शिवानी, मेबिन, आकाश, सचिन, चिंचु, प्रियंका, प्रणव, मुस्कान द्वारा मंच संचालन किया गया।
फेडरेशन डे पर मिस्टर फ्रेशर अनुराग चैबीसा एवं मिस फे्रशर ज्योती पाटीदार रही। बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के भूमेन्द्र एवं पिंकेश द्वारा स्वर्गीय जसवंत गोस्वामी को मनमोहक प्रस्तुति द्वारा श्रदांजली दी गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal