स्वर लहरी ग्रुप में मनाया स्थापना दिवस

स्वर लहरी ग्रुप में मनाया स्थापना दिवस

स्वर लहरी ग्रुप ने सरदारपुरा स्थित कुम्भा सभागार में अपना स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी थे जबकि अध्यक्षता विजयलक्ष्मी चौहान ने की। चेयरपर्सन पुष्पा कोठारी ने बताया कि स्वर लहरी ग्रुप संगीत मे रूचि रखने वाली महिलाओं का ग्रुप है जो सीखों-सिखाओं पद्धति पर कार्यरत है।

 

स्वर लहरी ग्रुप में मनाया स्थापना दिवस

स्वर लहरी ग्रुप ने सरदारपुरा स्थित कुम्भा सभागार में अपना स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी थे जबकि अध्यक्षता विजयलक्ष्मी चौहान ने की। चेयरपर्सन पुष्पा कोठारी ने बताया कि स्वर लहरी ग्रुप संगीत मे रूचि रखने वाली महिलाओं का ग्रुप है जो सीखों-सिखाओं पद्धति पर कार्यरत है।

इस ग्रुप में महिलाओं को पारम्परिक लोक गीत, देशभक्ति गीत, मांड, फिल्मी, सूफी संगीत आदि अलग-अलग विधाओं के साथ गीत सिखायें जाते है। सरगम का प्रशिक्षण दिया जाता है। वर्तमान में इस ग्रुप में 100 सदस्याएं है।

कार्यक्रम समन्वयक विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि स्थापना दिवस पर ’ऐ मेरे वत न के लोगों एवं कर चले हम फिदा जानों तन साथियों….’ के साथ पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रंद्धाजली दी गई। पुष्पा कोठारी एवं ग्रुप ने जयति जय-जय मां.., विजयलक्ष्मी गलुण्डिया एवं ग्रुप ने ’मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम, विला सनाढ़य एवं ग्रुप ने ’महाराज गजानन आओ नी….’ रेणु बांठिया एवं ग्रुप ने ’विष्णु स्तुति..’, पूर्वी मिस्त्री एवं ग्रुप ने थीम सोंग, आरती डूंगरवाल एवं ग्रुप ने चैक पुरावों.., रश्मि पगारिया एवं ग्रुप ने केसरिया बालम आवों नी…, माधुरी तलेसरा एवं ग्रुप ने ’कहीं दूर जब दिन ढल जायें…’, रेखा जैन एवं ग्रुप ने ’दमादम मस्तकलंदर..’, शकुंतला एवं ग्रुप ने ’फागुन गीत..’, डाॅ. पुष्पा गुप्ता ने ’म्हारों वीर शिरोमणी देश…’, वैशाली मिण्डा एवं ग्रुप ने उंचा तो राणाजी रा गोखड़ा…, उर्वशी सिंघवी एंव ग्रुप ने ज्योति कलश छलके…, रेखा मेहता एवं ग्रुप ने मीठे रस से भरयोड़ी.., ज्योत्सना जैन एवं ग्रुप ने जिन्दगी प्यार का गीत है…, की प्रस्तुतियां दे कर सभी रोमांचित कर दिया।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

समारोह में विशिष्ठ अतिथि पामिल मोदी ने शिव वंदना कह कर सभी को समोहित कर दिया। विशिष्ठ अतिथि यशवंत कोठारी ने कहा कि वर्तमान में कई बीमारियों में संगीत ईलाज की पद्धति बन गई है। स्वागत पुष्पा कोठारी ने किया। आभार माधुरी तलेसरा ने किया। इस अवसर पर रेणु बांठिया, विमला सनाढ्य, रेखा जैन, उर्वशी सिघवी, पूर्वी मिस्त्री, आजाद,सहलोत आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal