यूसीसीआई का स्थापना दिवस समारोह
इस वर्ष के स्थापना दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड रहे। निर्माण क्षेत्र में उल्लेखनीय औद्योगिक उपलब्धि के लिये लघु, मध्यम, मिड कॉरपोरेट एवं वृहद क्षेत्र के उद्योगों को तथा सामाजिक उत्तरदायित्व में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्योगों को यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री का 52वां स्थापना दिवस समारोह यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। बजाज ग्रुप के चेयरमेन श्री शिषिर बजाज इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। इस वर्ष के स्थापना दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड रहे। निर्माण क्षेत्र में उल्लेखनीय औद्योगिक उपलब्धि के लिये लघु, मध्यम, मिड कॉरपोरेट एवं वृहद क्षेत्र के उद्योगों को तथा सामाजिक उत्तरदायित्व में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्योगों को यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यूसीसीआई की अवार्ड सब कमेटी के चेयरमेन श्री दिलीप बागला ने अवार्ड प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया कि अवार्ड हेतु गठित की गई 5 सदस्यीय जूरी के सदस्य श्री अनिल वैश्य, श्री अखिलेश जोशी, श्री सुनील गोयल, श्री जनत शाह एवं श्री जितेन्द्र बालकृष्णनन द्वारा उपरोक्त अवार्डो हेतु प्राप्त समस्त प्रविष्टियों में से शॉर्ट लिस्ट कर सूची तैयार की गई । मैट्रिक्स आधारित प्रणाली से आंकलन कर उनमें से श्रेष्ठ उपक्रम का लघु, मध्यम, मिड कॉरपोरेट एवं वृहद क्षेत्र की मैन्युफैक्चरिंग इण्डस्ट्रीज का अवार्ड हेतु चयन किया गया। सिंघल फाउण्डेशन स्मॉल स्केल एन्टरप्राईज अवार्ड – मैसर्स जी.जी. वॉल्वज प्रा.लि., उदयपुर को प्रदान किया गया।
मेवाड़ हाईटेक मिडियम स्केल एन्टरप्राईज अवार्ड – मैसर्स मधुसूदन मार्बल्स प्रा.लि., उदयपुर को प्रदान किया गया।
आर्कगेट मिड कॉरपोरेट एन्टरप्राईज अवार्ड – मैसर्स राजस्थान बैराईट्स प्रा.लि., उदयपुर को प्रदान किया गया।
पायरोटेक टेम्पसन्स लार्ज एन्टरप्राईज अवार्ड – मैसर्स नितिन स्पिनर्स प्रा.लि. भीलवाड़ा, को प्रदान किया गया।
सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये हिन्दुस्तान जिंक सीएसआर अवार्ड, मैसर्स जे.के. टायर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज लि., कांकरोली को प्रदान किया गया।
अवार्ड प्राप्त करने वाले उपक्रमों की व्यावसायिक उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए सभी अवार्डी एन्टरप्राईजेज की लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। जीवन पर्यन्त उद्योग एवं व्यवसाय के विकास हेतु उल्लेखनीय योगदान देने के लिये यूसीसीआई लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड श्री लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला को प्रदान किया गया। श्री लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला एल.एन.ले. भीलवाड़ा ग्रुप के प्रमुख हैं। इस अवसर पर श्री लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला का परिचय देते हुए उद्योग जगत में उनके द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों का विवरण भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर यूसीसीआई की ओर से अवार्ड प्रायोजित करने वाले उपक्रम मैसर्स सिंघल फाउण्डेशन, मैसर्स मेवाड़ हाईटेक इंजिनियरिंग प्रा.लि., मैसर्स आर्कगेट, मैसर्स पायरोटेक टेम्पसन्स ग्रुप एवं मैसर्स वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक के प्रतिनिधियों का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत यूसीसीआई की 52 वर्षो की यात्रा पर आधारित फिल्म के प्रदर्शन से हुई। अध्यक्ष श्री वी.पी. राठी ने सभी का स्वागत करते हुए उदयपुर संभाग में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये यूसीसीआई द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं का ब्यौरा दिया। श्री राठी ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एसआरएफ ग्रुप के प्रमुख श्री अरूण भरत राम अपरिहार्य कारणों से नहीं आ पाये है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बजाज ग्रुप के प्रमुख श्री शिषिर बजाज ने अपने उद्बोधन में समग्र एवं संतुलित औद्योगिक विकास पर बल दिया। श्री बजाज ने उद्योगपतियों से औद्योगिक विकास के साथ-साथ अधिक से अधिक रोजगार सृजन, आमजन का जीवन स्तर उंचा उठाने, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण आदि सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़ी गतिविधियां संचालित करने का आव्हान किया। श्री बजाज ने संक्षिप्त में बजाज ग्रुप द्वारा संचालित सामाजिक सरोकार से जुड़ी गतिविधियों का ब्यौरा दिया।
जूरी के सदस्य श्री जितेन्द्र बालाकृष्णन ने विचार रखते हुए कहा कि उद्योग और व्यवसाय से जुड़े सभी उद्यमी इनोवेशन पर विशेष ध्यान दें। नये आईडिया और इनोवेशन के बिना कोई व्यवसाय सफल नहीं हो सकता। प्रश्नकाल के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा श्री सलिल सिंघल से आर्थिक एवं औद्योगिक विकास से सम्बन्धित कई प्रश्न पूछे गये जिनका श्री सिंघल ने उत्तर दिया।
यूसीसीआई के संरक्षक श्री अरविन्द सिंघल ने भी विचार रखे। समारोह में करीब 300 उद्योग एवं व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों, व्यवसायियों, प्रबंधकों, सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मानद महासचिव श्री जतिन नागौरी ने किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर यूसीसीआई द्वारा प्रकाशित ‘‘पार्टनरिंग द ग्रोथ’’ अवार्ड बुकलेट का विमोचन भी मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal