मुख्यमंत्री के हाथों देवेन्द्र एनीकट एवं जल अपवर्तन सुरंग परियोजना का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के चहुमुखी, समग्र एवं संतुलित विकास के लिए सरकार प्रतिबद्घ एवं संकल्प के साथ कार्य कर रही है। हमने जनता के हर वायद
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के चहुमुखी, समग्र एवं संतुलित विकास के लिए सरकार प्रतिबद्घ एवं संकल्प के साथ कार्य कर रही है। हमने जनता के हर वायदे को सर्ववर्ग कल्याण को ध्यान में रखकर पूरा करने में कोई कसर नहीं छोडी है।
मुख्यमंत्री मंगलवार को सराडा क्षेत्र के परसाद ग्राम में देवेन्द्र एनीकट एवं जल अपवर्तन सुरंग परियोजना के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अनुमानित 4384 लाख रुपये लागत की महत्वाकांक्षी योजना की वैदिक मंत्रोच्चार से विधिवत आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप एवं वीर पूंजा की मेवाड धरा प्राचीनकाल से पुरुषार्थ एवं आत्म निर्भरता के लिए विख्यात रही है। यहां के हर वर्ग को विकास के समान अवसर प्रदान हो इसके लिए जनजाति उपयोजना क्षेत्र के लिए 200 करोड का विशेष पैकेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की आबादी देश की कुल आबादी का पांच फीसदी है। लेकिन पानी की उपलब्धता केवल एक फीसदी ही है। निरन्तर जल के दोहन से भूजल स्तर की गहराती जा रही समस्या के प्रभावी निदान के दृष्ट्रिगत किसानों को कम पानी में खेती की तकनीक को अपनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्नत फसलों के खाद-बीज पर्याप्त मात्रा में किसानों को उपलब्ध कराये है। इससे किसान अच्छी पैदावार के साथ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना है।
गहलोत ने कहा कि सूचना क्रांति के प्रतिद्वंद्विता के दौर में स्व. राजीव गांधी के सपने को साकार करने के लिए सरकार ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को लेपटॉप, टेबलेट वितरित किए हैं। भारत निर्माण राजीवगांधी सेवा केन्द्रों पर आमजन के उपयोग हेतु कम्प्यूटर व हाईटेक संसाधन उपलब्ध कराए जाकर ग्रामीण जन को सूचना क्रांति से जोडने के अभिनव प्रयास किए गए हैं। हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखकर चलायी गई विभिन्न योजनाओं से प्रदेश का कायाकल्प हुआ है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के विकास के लिए हमने पानी बचाओ, बिजली बचाओ, सबको पढाओ के संदेश को आगे बढाते हुए वृक्ष लगाओ बेटी बचाओ का नारा दिया है। आज घट रहे लिंगानुपात से भविष्य में सामाजिक विषमता का कारण बन सकती है, सबको चाहिए कि वे कन्या भ्रूण हत्या के कलंक को दूर करने का संकल्प लें। लडकी को लक्ष्मी, सरस्वती एवं शक्ति के रुप में सम्मानजनक दर्जा देकर आदर्श समाज की स्थापना करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत अब तक 16 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। यूपीए सरकार के कुशल नेतृत्व में राज्य को परस्पर गति मिल रही है एवं अभिनव योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से राज्य उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय आवासन एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि राज्य के लोगों के आवास एवं गरीबों को रोजगार की समस्या निराकरण के लिए यूपीए सरकार के इरादे नेक है। इसके लिए पर्याप्त बजट की उपलब्धता की गई है।
उन्होंने कहा कि जोधपुर व उदयपुर के विकास की महत्वपूर्ण योजनाओं के शुभारंभ की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी। उन्होंने कहा कि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की समग्र एवं दूरदर्शी सोच के चलते भूअधिग्रहण अधिनियम के लागू होने से विशेष परिस्थितियों को छोडकर अब आम जन की जमीन का स्वामित्व नहीं छीना जा सकेगा ।
उन्होंने राजस्थान में गहलोत के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज बच्चे-बच्चे की जुबां पर अशोक गहलोत का नाम है। यह उनके कुशल नेतृत्व एवं विकासवादी कार्यक्रमों की सफलता की तस्वीर है। सेवा का सतत् सफर जारी रखने में जन सहयोग की जरूरत है।
सांसद रघुवीर मीणा ने महत्वाकांक्षी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे 150 वर्ग किमी क्षेत्र में जलग्रहण विकास हो सकेगा व 33.14 मिलियन क्यूबिक फीट जल संग्रहण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय किसानों को इस योजना का भरपूर लाभ मिलेगा वहीं 27 गांवों की शुद्घ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इसके बाद हरचंद चावण्डै आदि तालाबों का भी विस्तार कराया जायेगा।
अनुसूचित क्षेत्र को विशेष पैकेज देकर किया विकास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रारंभ से ही अनुसूचित क्षेत्र के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देती आई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए 200 करोड रुपये की राशि के दिये गए विशेष पैकेज से इस क्षेत्र के लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी।
मुख्यमंत्री मंगलवार को उदयपुर जिले के सलूम्बर मुख्यालय पर करीब 100 करोड की लागत से बनने वाले 6 किलोमीटर के बाईपास सडक एवं उदयपुर-सलुम्बर के 65 किमी लम्बे सडक को चौडी करने के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश में सडकें विकास की धमनियां होती है जहॉ सडक पहुंच पाती है उस क्षेत्र का विकास स्वत: ही हो जाता है। उन्होंने प्रदेश में हुए सडक विकास का जिक्र करते हुए कहा कि गत वर्षों में प्रदेश में राज्य मार्गो, मेंगा हाईवे, राष्ट्रीय राजमार्गों एवं प्रधानमंत्री ग्राम स$डक योजना के तहत सडको का जाल बिछा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी वर्गो का ध्यान रखते हुए कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। उन्होंने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, नि:शुल्क जॉच योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, वृद्घजन पेंशन योजना आदि योजनाओं को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचे इसमें जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
प्रारंभ में उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा ने मुख्यमंत्री का क्षेत्र में पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने लम्बे समय से क्षेत्रवासियों को सडक बाईपास निर्माण एवं सलुम्बर से उदयपुर सडक चौडी करने की मांग को पूर्ण करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा कि सलुम्बर कस्बे में बाईपास निर्माण से शहर में यातायात दबाव नियंत्रण हो सकेगा एंव साथ ही उदयपुर से बांसवाडा-मध्यप्रदेश आने जाने वाले वाहनों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने सराडा में करीब 42 करोड की लागत से निर्मित होने वाले देवेन्द्र एनिकट के लिए बजट प्रावधान करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय आवासन एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने भूमि पूलन कर पट्टिका का अनावरण किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal