आशाधाम आश्रम की हवाला खुर्द में नए आवास का शिलान्यास
आशाधाम आश्रम हवाला खुर्द में विमंदित रोगियों के लिए नए आवास का शिलान्यास एवं भूमि पूजन श्री शैलेश चौकसी के मुख्य आतिथ्य एवं जोसफ पतलिल (सेवानिवृत बिशप) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
The post
आशाधाम आश्रम हवाला खुर्द में विमंदित रोगियों के लिए नए आवास का शिलान्यास एवं भूमि पूजन श्री शैलेश चौकसी के मुख्य आतिथ्य एवं जोसफ पतलिल (सेवानिवृत बिशप) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत डीप प्रज्वलन एवं सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुआ। आशाधाम आश्रम के समन्वयक फादर नोबेर्ट हरमन ने सभी अतिहियो का स्वागत किया। आश्रम की संचालिका सिस्टर डेमियन ने संस्था के उद्देश्य एवं नव निर्माण के लिए उपस्थित समाज जन से सहयोग की अपील की।
विशेष अतिथि नम्रता चौकसी, महावीर इंटरनेशनल के बी एस भंडारी, आर्किटेक्ट बी एल मंत्री, आर एस एम एम के उप महाप्रभंधक राकेश भटनागर, डॉ भंवरलाल श्रमदानी, डॉ गोदावत, फादर इंदु भूरिया, बिशप राणा, डॉ सुजान सिंह, ज्ञानी अजीत सिंह, दलपत सुराणा, अनिल मसीह एवं प्रोविंशियल सिस्टर रंजीता आदि उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal