युवक का अपहरण कर बंधक बना कर मारपीट के चार आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर के हिरणमगरी क्षेत्र से कपासन निवासी एक युवक का कल चार लोगो ने अपहरण कर बंधक बना कर मारपीट कर सिर के बाल काट दिए। मारपीट के बाद अपहरणकर्ताओ ने घायल युवक को सेवाश्रम पुलिया के नीचे डाल कर भाग गए। अपहरणकर्ताओं ने युवक के दोनों मोबाइल भी अपने पास रख लिए।
उदयपुर के हिरणमगरी क्षेत्र से कपासन निवासी एक युवक का कल चार लोगो ने अपहरण कर बंधक बना कर मारपीट कर सिर के बाल काट दिए। मारपीट के बाद अपहरणकर्ताओ ने घायल युवक को सेवाश्रम पुलिया के नीचे डाल कर भाग गए। अपहरणकर्ताओं ने युवक के दोनों मोबाइल भी अपने पास रख लिए।
हिरणमगरी थाना पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित गौरव भट्ट पिता भुवनेश्वर भट्ट निवासी कपासन जिला चित्तौड़गढ़ को उसके हिरणमगरी स्थित कमरे से सत्यम, अभिजीत, शिवम् और चिराग गौड़ उठाकर ले गए। उक्त चारो ने गौरव को बंधक बनाकर ढीकली रोड पर ले जाकर मारपीट की और उसके सर के बाल काट दिए। गौरव ने बताया की आरोपियों ने एनएच 76 पर सुनसान जगह ले जाकर पुनः मारपीट की एवं उसके दोनों मोबाइल ले लिए और उसे सेवाश्रम पुलिस के नीचे पटक कर भाग गए।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
हिरणमगरी पुलिस थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया की प्रार्थी की नामजद रिपोर्ट पर चारो अभियुक्तों अभिजीत शर्मा पिता मुकेश शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी चित्तौड़गढ़ हाल मुकाम यूआईटी कॉलोनी प्रतापनगर, शिवम भट्ट पिता हरीश भट्ट उम्र 24 वर्ष निवासी श्रीनाथ कॉलोनी पायड़ा गणेश नगर, सत्यम जोशी पिता गणपत लाल जोशी उम्र 24 वर्ष निवासी नीमच मध्यप्रदेश हाल मुकाम यूआईटी कॉलोनी प्रतापनगर एवं चिराग गौड़ पिता कोमलप्रसाद गौड़ उम्र 21 वर्ष निवासी पुराना आरटीओ ढीकली रोड को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। अभी ताका खुलासा नहीं हो पाया है की आरोपियों ने पीड़ित पर हमला किस प्रयोजन से किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal