भारी मात्रा मे महुवे की हथकढी शराब सहित चार गिरफ्तार

भारी मात्रा मे महुवे की हथकढी शराब सहित चार गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से कमला पुत्र मोटा निवासी वाढा ढिकली के कब्जे से 80 लीटर ,केसू लाल पुत्र रोड़ा निवासी ढिकली के कब्जे 120 लीटर, मांगीलाल पुत्र रोड़ा निवासी ढिकली के कब्जे से 80 लीटर, दिनेश पुत्र जालम चंद निवासी ढिकली के कब्जे से 120 लीटर देशी महुवे की हथकढी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उक्त चारों के कब्जे से करीबन 400 लीटर हथकड़ी महुआ की शराब बरामद हुई तथा मौके पर करीब 84 छोटे ड्रमो मे करीब 4200 सौ लीटर वाश व 11 बडे ड्रमो मे करीब 2200 लीटर वाश भरा मिला जिसमें महुआ गला हुआ व गुड गला हुआ था जिसको मौके पर ही नष्ट किया।

 

भारी मात्रा मे महुवे की हथकढी शराब सहित चार गिरफ्तार

उदयपुर जिला पुलिस ने महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज विशाल बंसल द्वारा उदयपुर जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री व जुआ, सट्टा व अन्य अपराधो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है जिसके तहत एसपी उदयपुर कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पारस जैन व सीओ वृत्त नगर (पूर्व) भगवत सिंह हिंगड़ ने समस्त थाना अधिकारियों को अपने-अपने सर्कल में टीमें गठित कर महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर के आदेश की पालना करने के निर्देश दिए।

उच्चाधिकारियों के आदेश की पालना में डॉक्टर हनवंत सिंह राजपुरोहित ने थाने से अलग-अलग टीमों का गठन किया, आज दिनांक 4.10.18 को प्रतापनगर थाना अधिकारी को सुचना मिली की, ढिकली तालाब व उसके आसपास की पहाड़ियों में आदिवासी लोग भारी मात्रा में देशी महुवे की हथकढी शराब निकाल रहे हैं, सूचना पर थानाअधिकारी के नेतृत्व में स.उ.नि.भगवान सिंह, हैड. कांस्टेबल सुनील, मोहन सिंह, दिनेश सिंह, राम सिंह, किशन सिह, कांस्टेबल खुमाण सिंह, अचलाराम, अशोक सिंह, नरेश, भगवतीलाल, हिम्मत नाथ, दिग्विजय, विरम चंद्र, भावेश, योगेश, हरिकिशन, वीरेंद्र, जय नारायण व चालक महावीर व बाबुलाल की अलग अलग टीमें गठित कर पहाड़ों के चारों तरफ से घेर कर एक साथ दबिश दी, जिससे कई लोग शराब बनाने के उपकरण व जलती हुई भट्टयो को छोड़कर पहाड़ों में भाग गए।

पुलिस ने मौके से कमला पुत्र मोटा निवासी वाढा ढिकली के कब्जे से 80 लीटर, केसू लाल पुत्र रोड़ा निवासी ढिकली के कब्जे 120 लीटर, मांगीलाल पुत्र रोड़ा निवासी ढिकली के कब्जे से 80 लीटर, दिनेश पुत्र जालम चंद निवासी ढिकली के कब्जे से 120 लीटर देशी महुवे की हथकढी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उक्त चारों के कब्जे से करीबन 400 लीटर हथकड़ी महुआ की शराब बरामद हुई तथा मौके पर करीब 84 छोटे ड्रमो मे करीब 4200 सौ लीटर वाश व 11 बडे ड्रमो मे करीब 2200 लीटर वाश भरा मिला जिसमें महुआ गला हुआ व गुड गला हुआ था जिसको मौके पर ही नष्ट किया।

Download the UT App for more news and information

आस पास के क्षैत्र मे 21 भट्टीया पर शराब बन रही थी जिनको जाब्ते की मदद से नष्ट किया, आदिवासी पहाड़ियों में व तालाब किनारे आए दिन देशी महुवे से शराब निकालते रहते हैं। पहाड़ों से शराब निकाल कर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है। अभी पिछले सवा महीने से ढिकली गांव मे गवरी होने से गांव मे गमेती लोग शराब नहीं पी रहे थे। गवरी विसर्जन के बाद आदिवासी लोग काफी मात्रा में शराब का सेवन करते है। इसी को मद्देनजर रखते हुवे भारी मात्रा मे शराब निकाली जा रही थी।

हथकड़ी शराब कई बार जहरीली होकर जानलेवा साबित होती है। जिसमे लोगों की जाने तक गई है। प्रताप नगर पुलिस द्वारा पूर्व में भी दबिश देकर ढिकली क्षैत्र व देबारी क्षैत्र से करीब 160 छोटे बडे ड्रमो से 10000 लीटर वॉश को नष्ट किया था। व हथकड़ी शराब निकालने वालो के विरुद्ध कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किये गये है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal