गीतांजली के चार महाविद्यालयों एवं महावीर इंटरनेशनल ने किया रक्तदान
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गीतांजली डेंटल कॉलेज, गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज़ एवं महावीर इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार, 25 सितम्बर 2016 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के द्वितीय तल पर स्थित ब्लड बैंक में हुआ
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गीतांजली डेंटल कॉलेज, गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज़ एवं महावीर इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार, 25 सितम्बर 2016 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के द्वितीय तल पर स्थित ब्लड बैंक में हुआ।
शिविर का आयोजन नोडल अधिकारी व्याख्याता मीरा गर्ल्स कॉलेज डॉ पूर्णिमा सिंह एवं गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के ब्लड बैंक विभागाध्यक्ष डॉ अर्जुन जैन के निर्देशन में हुआ जिसमें फाइनेंस कंटोलर बी.एल. जागिंड़ एवं जी.एम.सी.एच. के पैथोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र मोगरा आदि उपस्थित थे।
शिविर में 86 युनिट रक्तदान हुआ। महावीर इंटरनेशनल के कार्यकर्ता बी.एल. खमेसरा ने भी रक्तदान किया। शिविर में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व कर्मचारियों ने शपथ पत्र भरकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दिखाए गए मार्ग पर चलने की शपथ भी ली ।
इसके साथ ही गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा वर्ल्ड फार्मेसिस्ट डे पर सुबह 7 बजे फतहसागर झील पर मैराथन आयोजित की गई। इस मैराथन का शुभारंभ गीतांजली ग्रुप के चेयरमेन श्री जे.पी.अग्रवाल ने किया । इस मैराथन में गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के डीन डॉ अशोक दशोरा, समस्त फैकल्टी एवं 150 छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal