उदयपुर के 462वे स्थापना दिवस पर चार दिवसीय आयोजन
आगामी अक्षय तृतीया (2 मई 2014) को उदयपुर का 462वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। महापौर रजनी डांगी ने जानकारी देते हुए कहा इस उपलक्ष में दिनांक 29 अप्रेल से 2 मई 2014 तक चार दिवसीय उदयपुर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन नगर निगम एवं उदयपुर स्थापना समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में किये जायेंगे।
आगामी अक्षय तृतीया (2 मई 2014) को उदयपुर का 462वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। महापौर रजनी डांगी ने जानकारी देते हुए कहा इस उपलक्ष में दिनांक 29 अप्रेल से 2 मई 2014 तक चार दिवसीय उदयपुर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन नगर निगम एवं उदयपुर स्थापना समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में किये जायेंगे।
महापौर ने बताया कि नगर निगम सभागार में सायं 7.30 बजे 29 अप्रेल 14 मंगलवार को राष्ट्र भक्ति व ऐतिहासिक प्रसंग कवि सम्मेलन का आयोजन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।
कवि सम्मेलन में हास्य कवि हेमन्त पाण्डे, कानपुर, जगन्नाथ विश्व, नागदा, शान्ति तूफान, निम्बाहेडा, राजकुमार बादल, शक्करगढ, उपेन्द्र अणु, ऋषभदेव, वीर रस कवि गौरव चौहान, इटावा, श्याम अंगारा, नई दिल्ली, सिद्धार्थ देवल, उदयपुर, गीतकार माधव दरक, कुम्भलगढ तथा भुवन मोहिनी, इन्दौर भाग लेगें। सूत्रधार उदयपुर के अजातशत्रु होंगे।
महापौर ने बताया कि 30 अप्रेल को सायं 6.00 बजे भोपाल नोबल्स कॉलेज के महाराणा कुम्भा सभागार में ‘उदयपुर का जल प्रबन्धन’: अतीत से वर्तमान तक परिसंवाद का आयोजन होगा।
1 मई को फतहसागर की पाल पर सायं 7.00 बजे घूमर सांस्कृतिक संध्या के पश्चात रात्रि 10.00 बजे आतिशबाजी की जायेगी। अगले दिन 2 मई को उदियापोल स्थित उदयपुर के संस्थापक महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा पर प्रातः 7.00 बजे गंगाभिषेक के साथ नगरवासियों की सुख समृद्धि की कामना हेतु यज्ञ का आयोजन किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal