चार दिवसीय रणकपुर महोत्सव 28 नवम्बर से
गत दो वर्षों से आयोजित रणकपुर महोत्सव की सफलता को देखते हुए पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन, पाली के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष भी 28 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक चार दिवसीय रणकपुर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
पर्यटन विभाग की ओर से दी गर्इ जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों की उपसिथति को देखते हुए इस महोत्सव को पुष्कर मेले के ठीक बाद में आयोजित किया जाता है। इस दौरान जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर इत्यादि जगहों पर जाने वाले पर्यटक रणकपुर महोत्सव में बड़ी संख्या में शरीक होते हैं।
रणकपुर महोत्सव के अवसर पर पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है। इसी श्रृंखला में इस वर्ष दिनांक 28 नवम्बर को पदमश्री गीता चन्द्रन द्वारा भरतनाटयम, 29 नवम्बर को सूफी गायन जिला खान, 30 नवम्बर को जयपुर कथक केन्द्र की प्रस्तुती एवं महोत्सव का समापन राजस्थान के ख्यातनाम लोक कलाकारों की प्रस्तुती से दिनांक 01 दिसम्बर को होगा। सभी प्रस्तुतियां रणकपुर सूर्य मंदिर में नवनिर्मित मुक्ताकाशी रंगमंच पर दी जाएगी।
पर्यटकों के आकर्षण हेतु होटल आर.टी.डी.सी. होटल शिल्पी में प्रात: 8.00 बजे से वीलेज सफारी एवं जंगल सफारी तथा राक क्लाइमिबंग की व्यवस्था की जा रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal