चार दिवसीय राज्यस्तरीय कूडो चेम्पियनशीप शुरू


चार दिवसीय राज्यस्तरीय कूडो चेम्पियनशीप शुरू

चार दिवसीय उदयपुर ऑल राजस्थान स्टेट कूड़ो (मार्शल आर्ट ) चेम्पियनशिप- 2015 निकटवर्ती गांव काया में प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता में राज्य के पंाच जिलों के करीब 100 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इसमें करीब 40 प्रतिशत महिलाएं है।

 

चार दिवसीय राज्यस्तरीय कूडो चेम्पियनशीप शुरू

चार दिवसीय उदयपुर ऑल राजस्थान स्टेट कूड़ो (मार्शल आर्ट ) चेम्पियनशिप- 2015 निकटवर्ती गांव काया में प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता में राज्य के पंाच जिलों के करीब 100 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इसमें करीब 40 प्रतिशत महिलाएं है।

स्टेट कूड़ो के अध्यक्ष एवं अन्तर्राष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि चेम्पियनशीप में महिलाओं की बढ़ती भागदारी यह दिखाती है अब आत्मरक्षा के लिए वे स्वप्रेरित हो कर आगे आ रही है।

आज सभी प्रतियोगियों पहाड़ों पर चढऩा, दुश्मन को बेहोश करना तथा दुश्मन से बेहोश से बचने सहित आत्मरक्षा हेतु काम आने वाली तकनीकें सिखायी गई।

कुड़ो एसोसिएशन के सचिव संजय व्यास ने बताया कि इस आवासीय स्टेट टूर्नामेन्ट में उदयपुर, बाड़मेर, जयपुर, बीकानेर, एवं सिरोही के प्रतियोगी भाग ले रहे है। इससे पूर्व चेम्पियनशीप का शुभारम्भ अक्षयकुमार नेशनल कूडो के निदेशक शिहान मेहुल वोरा ने किया जबकि इस विशिष्ठ अतिथि विनोद पगारिया, योगेश पगारिया, जयेश पटवा थे।

शिविर का समापन 1 फरवरी को मार्शल आर्ट कुड़ो की राज्य चेम्पियनशिप के रूप में होगा। जिसमें गोल्ड, सिल्वर एंव ब्रोंज मेडल के लिए कुड़ो की शानदार तकनीकों का प्रदर्शन करते हुए करीब 200 मैच खेले जाऐंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags