जीप टैंकर की भिड़ंत में PWD के चार कर्मचारियों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह 11 बजे, नेशनल हाईवे न. 8 पर प्रसाद के निकट पराई गांव पर जीप में सवार होकर कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर जा रहे थे जीप का बैलेंस बिगड़ने से जीप सड़क के डिवाइडर तोड़ कर रॉंग साइड पर आ गयी और सामने से आते हुए टैंकर से जा भिड़ी। भिंड़ंत इतनी जबरदस्त थी की जीप के परखच्चे उड़ गए और दो लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि दो जाने ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि एक कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग, खंड खेरवाड़ा, उदयपुर के चार कर्मचारियों की गंभीर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह 11 बजे, नेशनल हाईवे न. 8 पर प्रसाद के निकट पराई गांव पर जीप में सवार होकर कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर जा रहे थे जीप का बैलेंस बिगड़ने से जीप सड़क के डिवाइडर तोड़ कर रॉंग साइड पर आ गयी और सामने से आते हुए टैंकर से जा भिड़ी। भिंड़ंत इतनी जबरदस्त थी की जीप के परखच्चे उड़ गए और दो लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि दो जाने ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि एक कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे में मरने वालों में सहायक प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद इक़बाल, वरिष्ठ लिपिक ओमप्रकाश दायमा, कनिष्ठ लिपिक मोहम्मद तबरेज़, वरिष्ठ लिपिक जमनालाल गमेती शामिल है, जबकि लेखाधिकारी कैलाश चंद्र बुनकर गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज एम बी अस्प्ताल उदयपुर में चल रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal