सरकार के चार साल बेमिसाल: उदयपुर में जिला स्तरीय समारोह
राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उदयपुर जिला मुख्यालय पर समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सूचना केन्द्र में गतिमान राजस्थान पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के माध्यम से जिले की विकासात्मक उपलब्यिों की जानकारी पर आधारित उदयपुर जिला दर्शन पुस्तिका का लोकार्पण किया गया।
राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उदयपुर जिला मुख्यालय पर समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सूचना केन्द्र में गतिमान राजस्थान पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के माध्यम से जिले की विकासात्मक उपलब्यिों की जानकारी पर आधारित उदयपुर जिला दर्शन पुस्तिका का लोकार्पण किया गया। मुख्य समारोह भण्डारी दर्शक मण्डप पर आयोजित किया गया जिसमें जिला प्रभारी मंत्री सहित बडी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष, विधायक, जिला प्रमुख सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रधान, पंच, सरपंच, जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।
सूचना केन्द्र में आयोजित विकासात्मक प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर जनजाति क्षेत्रीय विकास तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालिवाया ने उद्घाटन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रकाशित उदयपुर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी किया। प्रभारी मंत्री ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से पत्रकारों से चर्चा की और राज्य के विकास की जानकारी दी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालविया ने भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सरकार ने बीते चार वर्षो में गरीब को गणेश मानकर उनके कल्याण के लिए ऐतिहासिक योजनाएं लागू की हैं। आवश्यकता इस बात कि है कि जन प्रतिनिधि अपना दायित्व और कर्तव्य मानते हुए इन योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएॅ।
ग्रामीण विकास मंत्री ने आमजन को नि:शुल्क दवा वितरण, गरीब को दो रुपये किलो से अनाज, किसानों को ब्याज मुक्त ऋण, शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओंं को लैपटॉप, स्कूटी और साईकिलें, पंचायती राज का स:शक्तिकरण, स्कूल के बच्चों को मध्याहन पोषाहार तथा जनजाति उपयोजना क्षेत्र में सभी विभागों के बजट का 13 प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने के निर्णयों को ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास की महत्ती योजनाओं से आज राज्य में गांधी जी के ग्राम स्वराज का सपना साकार हो रहा है।
समारोह में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी.जावा ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप आगामी 26 जनवरी तक प्रदेश में 30 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती के नियुक्तिपत्र जारी कर दिये जाएंगे ।
इस अवसर पर राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाडी, सलूम्बर विधायक श्रीमती बसंती देवी मीणा,उदयपुर ग्रामीण विधायक श्रीमती सज्जन कटारा, मावली विधायक पुष्करलाल डांगी, जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष रूपकुमार खुराना, उप जिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने योजनाओं का आमजन तक लाभ पहुंचाने की अपील की। जिला कलक्टर विकास एस. भाले ने जिले में गत चार वर्षो में जिले में हुए विभिन्न नवाचारों एवं उपलब्धियों एवं जिले में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, समाजसेवी लाल सिंह झाला आदि भी मौजूद रहे ।
समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ.सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षण टी.सी.डामोर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी.आर.भाटी ने किया। समारोह में गणमान्य नागरिक, पंचायत राज के जनप्रतिनिधि, पार्षद, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal