शिल्पग्राम में चार दिवसीय ‘‘शास्त्रीय नाट्य महोत्सव’’ 20 मार्च से
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में शिल्प
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में 20 से 23 मार्च तक चार दिवसीय ‘‘शास्त्रीय नाट्य महोत्सव’’ का आयोजन होगा। जिसमें देश के जाने माने नाटककार रतन थियाम, के.एन. पनिक्कर, सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ तथा वामन केन्द्रे के नाटकों का मंचन किया जायेगा।
केन्द्र निदेशक श्री फुरकान ख़ान ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र तथा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के साझा प्रयासों से उदयपुर में शास्त्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन पहली बार किया जा रहा है जिसमें लगातार चार दिन तक चार नाटकों का मंचन शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में होगा।
उन्होंने बताया कि नाट्य गतिविधियों का प्रसार करने तथा क्लासिक थियेटर से लोगों को जोड़े रखने के उद्देश्य से आयोजित इस नाट्य महोत्सव में भारत के प्रतिष्ठित नाटककारों की नाट्य कृतियों का मंचन होगा। चार दिन तक चलने वाले इस आयोजन का आगाज़ कोरस रेपर्टरी थियेटर दल द्वारा रतन थियाम द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘उरूभंगम्’’ के मंचन से 20 मार्च को होगा।
महोत्सव के दूसरे दिन 21 मार्च को सोपानाम तिरूअनन्तपुरम् द्वारा के.एन. पनिक्कर निर्देशित नाटक ‘‘शाकुंतलम्’’ मंचित किया जायेगा। 22 मार्च की शाम नीपा, लखनऊ द्वारा सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘भगवद्ज्जुकेयम’’ खेला जायेगा। चार दिवसीय समारोह के आखिरी दिन 23 मार्च को मुंबई की संस्था रंग पीठ द्वारा वामन केन्द्रे द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘मोहे पिया’’ का मंचन किया जायेगा। चार दिवसीय नाट्य समारोह में नाट्य प्रेमियों के लिये प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal