चौदह जोड़ों ने किया ‘बेटी बचाओ’ का संकल्प


चौदह जोड़ों ने किया ‘बेटी बचाओ’ का संकल्प

मौका था श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामूहिक विवाह समारोह समिति के साझे में सकल जैन समाज के सामूहिक विवाह का जिसमें गणतंत्र दिवस पर रविवार को चौदह जोड़ों ने बेटी बचाओ तथा कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने के संकल्प किया और इसके साक्षी बने सकल जैन समाज के करीब दस हजार लोग जिन्होंने आयोजन में शिरकत की।

 
चौदह जोड़ों ने किया ‘बेटी बचाओ’ का संकल्प

‘जब एक साथ चौदह घोड़ों पर दूल्हों और बग्घियों में बैठी दुल्हनों की सामूहिक बारात निकली तो देखने वाला हर कोई राहगीर रुक गया’। मौका था श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामूहिक विवाह समारोह समिति के साझे में सकल जैन समाज के सामूहिक विवाह का जिसमें गणतंत्र दिवस पर रविवार को चौदह जोड़ों ने बेटी बचाओ तथा कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने के संकल्प किया और इसके साक्षी बने सकल जैन समाज के करीब दस हजार लोग जिन्होंने आयोजन में शिरकत की।

शनिवार शाम तक रामचंद्र चम्पालाल धर्मशाला में सभी बारातें पहुंच चुकी थीं। वहां गीत संगीत के साथ विवाह से पूर्व की सभी रस्में निभाई गई। रविवार सुबह नाश्ता करने के बाद दूल्हा-दुल्हनों को नगर निगम प्रांगण स्थित टाउनहॉल पहुंचाया गया।

चौदह जोड़ों ने किया ‘बेटी बचाओ’ का संकल्प

दूल्हा-दुल्हनों के परिजन भी वहां पहुंचे जहां से 9.30 बजे सामूहिक बारात रवाना हुई। बारात की अगुवाई सुसज्जित हाथी कर रहा था। इसके पीछे ऊंटगाड़ी में शहनाई वादक शगुन की धुन बजा रहे थे।

उनके पीछे घोड़ों पर सुसज्जित दूल्हे बैठे थे और दुल्हनें बग्घियों में सवार थीं। दूल्हों के पीछे बैण्ड बाजे वैवाहिक गीत गाते-बजाते चल रहे थे। उनके पीछे महिलाएं मंगल गीत गाती चल रही थीं।

बारात के बापू बाजार, देहलीगेट, शास्त्री सर्किल होते हुए भूपालपुरा ग्राउंड पर पहुंचने वहां सामूहिक तोरण हुआ।

चौदह जोड़ों ने किया ‘बेटी बचाओ’ का संकल्प

ग्राउंड में चौदह जोड़ों के लिए मंच के बांयी और दांयी दोनों ओर स्टेज लगाए गए थे। इसके बाद सिंदू के समाजसेवी मांगीलाल लोढ़ा ने ध्वजारोहण किया। यहां संस्थान की महिला प्रकोष्ठ की महिलाओं विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, आशा कोठारी, सुशीला मेहता, सुषमा इंटोदिया एवं सरोज जैन ने मंगलाचरण किया। स्वागत संस्थान अध्यक्ष टीनू माण्डावत ने किया।

आभार महामंत्री कुलदीप लोढ़ा ने जताया और पूरे समारोह का कुशल संचालन सोनिका जैन ने किया।

दूल्हों के स्टेज पर पहुंचने पर दुल्हनों के परिजनों ने दूल्हों की आरती की और सामूहिक वरमाला की रस्म हुई। दूसरी ओर स्नेहभोज शुरू हुआ। सादगी भरे सीमित व्यंजनों में करीब दस हजार लोगों ने स्नेहभोज का आनंद लिया।

चौदह जोड़ों ने किया ‘बेटी बचाओ’ का संकल्प

दूल्हा-दुल्हनों एवं वीआईपी लोगों के लिए भीड़-भाड़ से बचने के लिए अलग ब्लॉक की व्यवस्था की गई थी।

फिर शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पाणिग्रहण संस्कार की रस्म शुरू हुई। पाणिग्रहण में सात वचनों के बाद बेटी बचाओ एवं कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने के रूप में आठवां वचन दिलाया गया।

विवाह की रस्म संपन्न होने पर नव दंपत्तियों को महिला प्रकोष्ठ द्वारा बाबुल की दुआएं लेती जा गीत गाकर विदाई दी। यहां से रामचंद्र चम्पालाल धर्मशाला पहुंचने पर दूल्हा-दुल्हनों को विभिन्न श्रेष्ठीजनों से प्राप्त 101 उपहार प्रदान किए गए।

चौदह जोड़ों ने किया ‘बेटी बचाओ’ का संकल्प

कार्यक्रम में प्रेरणा पाथेय के रूप में राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने नवदंपत्तियों को आशीर्वचन प्रदान किया वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मुकेश मोदी के प्रतिनिधि के रूप में हेमंत जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अविनाश नाहर ने शिरकत की।

नगर निगम की महापौर रजनी डांगी समारोह की सम्माननीय अतिथि थीं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags