चार्वी आईआईटी जेईई एडवांस में लेकसिटी में अव्वल


चार्वी आईआईटी जेईई एडवांस में लेकसिटी में अव्वल

आईआईटी बाम्बे द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित जेईई एडवांस 2015 परीक्षा का विस्तृत परिणाम गुरूवार को घोषित किया गया। देश के प्रतिष्ठित व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त इस परीक्षा के परिणाम जानने की उत्सुकता विद्यार्थी, अभिभावकों एवं शिक्षकों में परीक्षा आयोजित होने की दिनांक 24.5.2015 से ही थी। यह कोतुहक अपने चरम पर इसलिए भी था, […]

 
चार्वी आईआईटी जेईई एडवांस में लेकसिटी में अव्वल आईआईटी बाम्बे द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित जेईई एडवांस 2015 परीक्षा का विस्तृत परिणाम गुरूवार को घोषित किया गया। देश के प्रतिष्ठित व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त इस परीक्षा के परिणाम जानने की उत्सुकता विद्यार्थी, अभिभावकों एवं शिक्षकों में परीक्षा आयोजित होने की दिनांक 24.5.2015 से ही थी। यह कोतुहक अपने चरम पर इसलिए भी था, चूंकि वर्ष 2015 की जेईई एडवांस की परीक्षा के दोनों पेपरों का स्तर अप्रत्यक्षित रूप से कठिन था एवं देशभर के शिक्षाविदों में माइनस 2 मार्किंग चर्चा का विषय था। उल्लेखनीय है कि इसी कठिन स्तर के कारण आईआईटी बाम्बे को आनसर की जारी करने के पश्चात समस्त कोटे में कट ऑफ माक्र्स को भी तीस प्रतिशत कम करना पड़ा था। आमतौर पर आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा में लडक़ों के परिणाम लड़कियों की तुलना में बेहतर रहते हैं। इस वर्ष तो देशभर में टॉप 50 रैंक में मात्र एक लडक़ी ही अपना स्थान बना पाई है परन्तु लेकसिटी की होनहार छात्रा चार्वी राजेन्द्र नाहर ने इस मिथक को तोड़ा है। एमडीएस स्कूल, उदयपुर की छात्रा चार्वी नाहर इस परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 386 रैंक प्राप्त की है जो कि कोटा गये बिना, उदयपुर में ही रहकर आईआईटी जेईई एडवांस की तैयारी करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं में सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। उल्लेखनीय है कि चार्वी नाहर इससे पहले एनटीएसई परीक्षा व केवीपीवाई परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 93 रैंक के साथ सफल हो चुकी है। हाल ही में चार्वी को महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन के प्रतिष्ठित महाराणा फतेहसिंह अवार्ड से नवाजा गया है। उल्लेखनीय है कि चार्वी कक्षा 12वीं में भी सीबीएसई बोर्ड से 96 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुई व बिट्स पिलानी की प्रवेश परीक्षा में भी 380 अंक हासिल कर चुकी है। सामान्यत यह भ्रांति है कि पढ़ाई में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों का खेल एवं अन्य सह शैक्षिणक गतिविधियों में ज्यादा रूझान नहीं रहता है जबकि इसके विपरीत चार्वी, अखिल भारतीय स्तर पर भी साफ्टबाल खेल चुकी है। साथ ही स्कूल में भी सहशैक्षिणक गतिविधियों में भी अपना लोहा मनवा चुकी है। बचपन से ही प्रतिभाशाली चार्वी राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित कई शैक्षिणक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रह चुकी है। इस अवसर पर चार्वी नाहर ने अपनी सफलता के मूल मंत्र के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि नियमित रूप से प्रतिदिन 5-6 घंटे का अध्ययन इस सफलता में बहुत सहायक रहा। इसके अतिरिक्त पढ़ाई के लिए अभिभावकों ने कभी भी अनावश्यक दबाव नही बनाया, उसने बिना हतोत्साहित हुए, लगातार दो वर्ष तक तनाव मुक्त अध्ययन करने का अवसर मिला। अपनी सफलता से उत्साहित चार्वी ने यह भी बताया कि उनका परिवार संयुक्त परिवार है व घर में पूर्ण रूप से पारिवारिक माहौल होने व दादा-दादी व सगे व चचेरे 4 भाई-बहिनो के साथ सम्पूर्ण पारिवारिक माहौल में पढ़ाई कभी भी तनावपूर्ण नही लगी। पिता जो कि स्वयं बिट्स. पिलानी से अभियांत्रिकी स्नातक है व आई.आई.एम. अहमदाबाद से प्रबंधन स्नातक है, ने हमेशा स्मार्ट व संतुलित स्टडी के लिए प्रेरित किया व उचित निर्देशन दिया। मॉ ने सदैव उत्साहवर्धन किया। इसके अतिरिक्त छोटे भाई निमिष ने भी रातो को पढऩे में साथ दिया, तो पढ़ाई कभी भी बोझ ही नही लगी। इस अवसर पर चार्वी ने अपने भावी योजना के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि उसका मन सच्चे दिल से उस अह्म बदलाव का हिस्सा बनने का है जो देश व समाज में वंचित व पीडि़त लोगो की बेहतरी के लिये हो। इस हेतु आईआईटी. से अध्ययन के बाद आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर, प्रारिम्भक तौर पर एक प्लेटफार्म प्राप्त करने का है, जहां से वह अपने इस उद्देश्य की सार्थक शुरूआत कर सके। आई.ए.एस. के उद्देश्य के कारण, चार्वी की प्राथमिकता आईआईटी दिल्ली में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरींग में दाखिला लेने की है। चार्वी का चयन भारत के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएससी बैंगलोर में भी हो गया है, लेकिन रिसर्च में रूझान कम होने के कारण, चार्वी की प्राथमिकता आईआईटी ही है। चार्वी ने बताया कि इस सफलता ने रेजोनेन्स की समस्त फैक्लटी व एमडीएस स्कूल के निदेशक शैलेन्द्र सोमानी सर के निर्देशन व मनोबल बढाने की भी महत्ती भूमिका रही। प्रेस नोट द्वारा प्राप्त

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags