चतुर्थ सामूहिक निकाह धूमधाम से आयोजित


चतुर्थ सामूहिक निकाह धूमधाम से आयोजित

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से आज टाऊनहॉल में चतुर्थ सामूहिक निकाह धूमधाम से आयोजित किया गया। सामूहिक निकाह में भाग लेने वाले सभी 11 जोड़ो को काजी ने कबूल कराया और निकाह की रस्म सम्पन्न हुईं।

 

चतुर्थ सामूहिक निकाह धूमधाम से आयोजित

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से आज टाऊनहॉल में चतुर्थ सामूहिक निकाह धूमधाम से आयोजित किया गया। सामूहिक निकाह में भाग लेने वाले सभी 11 जोड़ो को काजी ने कबूल कराया और निकाह की रस्म सम्पन्न हुईं।

सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों के रूप में समाजसेवी शब्बीर मुस्तफा, अन्जुमन सदर मोहम्मद खलील, सेकेे्रट्री मोहम्मदर रिजवान, सलीम हुसैन, आजाद हुसैन, मोहम्मद इब्राहिम, शंाता प्रिंस, फ्रासिंसी, नजमा , जोहर, इकबाल सागर, सीपी सालवी, हज्जन जन्नत बाई, वी.एन.छानवाल, कंाग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख, कंाग्रेस नेता पंकज शर्मा, पार्षद गरीमा पठान, पार्षद नजमा मेवाफरोश, हाजी अब्दुल अजीज खान समारोह में मौजूद थे।

सभी जोड़ो को सावा के अल्हाज मोहम्मद शेरखान की ओर से कुरान-ए-पाक दी गई। निकाह समारोह में झाड़ोल, राजनगर, मुबंई के उल्हासनगर, सलुम्बर तथा उदयपुर के जोड़े शामिल हुए।

इससे पूर्व प्रात: साढ़े नौ बजे अश्विनी बाजार स्थित सौदागर बाबा की दरगाह से बारात रवाना हुई जो देहलीगेट, बापूबाजार होती टाऊनहॉल पंहुची।

चतुर्थ सामूहिक निकाह धूमधाम से आयोजित

महिला समन्वयक फराह शेख ने बताया कि अगले वर्ष सोसायटी की ओर आयोजित पंाचवा सामूहिक निकाह पूर्णतया नि:शुल्क कराया जाएगा। पूर्व की भंाति दुल्हनों को नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण,कुकींग,बेसिक कम्प्यूटर आदि का तीन का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सके। सिलाई प्रशिक्षण के पश्चात दुल्हनों को मशीन नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।

समनवयक पुरूष हाजी सलीम अगवानी ने बताया कि सरकार से प्राप्त द्वितीय सामूहिक निकाह की सहयोग राशि के चैक जोड़ो को प्रदान किये गये। इस अवसर पर सिद्दीक पूरी, अकीलुद्दीन सक्का, जफर जिलानी, युसुफ अगवानी,शमीम बानो, आगना खातुन, राबिया खानम, सलीम रज़ा, साजिद हुसैन, मोहम्मद शाहिद, मुस्तफा रज़ा, मुस्तफा शेख, अशरफ खान, रईस खान, मोहम्मद अजीज, सोहराब,हुसैन अली, सुबना, साजिया अगवानी, अमिना बानो, शहना आजमी, युनुस खान, मोहम्मद ईरशाद, आदि मौजूद थे। निकाह के बाद सभी दुल्हनों को वहीं से विदाई दी गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags