चौथा सर्व, धर्म सामूहिक विवाह 27 मई को
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आगामी 27 मई को उदयपुर में चौथा सर्व,धर्म सामूहिक विवाह आयोजित किया जायेगा। सोसायटी के सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि सोसायटी सदस्यों ने अजमेर स्थित गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर आयोजन की कामयाबी के लिये चादर पेश की। वहीं पर सामूहिक निकाह के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस बार 51 जोड़ो का लक्ष्य रखा गया है।दहेज़ विरोध के पक्ष की हवा अब हिन्दू समाज के साथ-साथ मुस्लिम समज में भी बहनेे लगी है। आज शहर के फोटोग्राफर सगीर मोहम्मद की बेटी का शाज़िया शेख का निकाह मोहम्मद हुसैन के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें वर पक्ष ने वधु पक्ष से दहेज लिये बिना निकाह किया और वधु पक्ष ने वर की सलामी के लिये हेलमेट प्रदान कर एक नयी शुरुआत की।
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आगामी 27 मई को उदयपुर में चौथा सर्व,धर्म सामूहिक विवाह आयोजित किया जायेगा। सोसायटी के सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि सोसायटी सदस्यों ने अजमेर स्थित गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर आयोजन की कामयाबी के लिये चादर पेश की। वहीं पर सामूहिक निकाह के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस बार 51 जोड़ो का लक्ष्य रखा गया है।
डाॅ. अगवानी ने बताया कि इस बार दुल्हा-दुल्हन से पंजीयन राशि के रूप में सिर्फ 11786 रूपयें लिये जायेंगे। जिसके एवज में उन्हें 500 वर्गफीट का प्लाट, 15 हजार रूपयें की एफडी, एक गाय, घरेलू सामान, कीचन का सामान, चांदी के जेवर, अलमारी, पलंग, बिस्तर, कम्बल, तकिया, घडी, प्रेस, कुर्सी टेबल और दुल्हा दुल्हन की ड्रेस,दी जायेगी।
महिला संयोजक रब्बाना खान ने बताया कि सभी ये यह अपील की गई है कि दुल्हा-दूल्हन का बालिग होना आवश्यक हैं। पोस्टर विमोचन के अवसर पर श्रीमती आरिफा खान भी मौजूद थी।
मुस्लिम समाज में भी होने लगी दहेज रहित शादियां
दहेज़ विरोध के पक्ष की हवा अब हिन्दू समाज के साथ-साथ मुस्लिम समज में भी बहनेे लगी है। आज शहर के फोटोग्राफर सगीर मोहम्मद की बेटी का शाज़िया शेख का निकाह मोहम्मद हुसैन के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें वर पक्ष ने वधु पक्ष से दहेज लिये बिना निकाह किया और वधु पक्ष ने वर की सलामी के लिये हेलमेट प्रदान कर एक नयी शुरुआत की। सगीर का कहना है कि दहेज से प्रारम्भ से ही नफरत करते रहे है और यहीं कारण है कि आज मैनें अपनी बेटी की शादी में एक भी रूपयें का दहेज नहीं दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
