चौथा उर्स मुबारक मेहबुबुल ओलिया मुर्शिद नगर सवीना में
हर साल की तरह इस साल भी मेहबुबुल ओलिया शेखुल मशाइख हजरत ख्वाजा सूफी लियाकत हुसैन शाह उर्फ मुन्ने मिया सरकार का उर्स तीन दिवसीय एक मई से शुरू होगा।
हर साल की तरह इस साल भी मेहबुबुल ओलिया शेखुल मशाइख हजरत ख्वाजा सूफी लियाकत हुसैन शाह उर्फ मुन्ने मिया सरकार का उर्स तीन दिवसीय एक मई से शुरू होगा।
मेहबुबुल ओलिया शेखुल मशाइख हजरत ख्वाजा सूफी लियाकत हुसैन शाह उर्फ मुन्ने मिया के उर्स की जानकारी देते हुए हजरत नुरूल हसन ने बताया कि यह उर्स एक मई से सवीना के समीप सेक्टर 12 के खुर्शीद नगर में भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिसमें देश के अलग अलग राज्यों से जायरिन शिरकत करेगें साथ ही उर्स में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सभी राज्यों से मौलाना ओर सूफिये किराम भाग लेगें ओर सूफीइजम ओर रूहानियत पर तकरीर फरमाएगें। कव्वाल हजरात महफिले सीमा में कव्वालिया पेश करेगें।
एक मई को मिलाद शरीफ व ओलिमाए कीराम तकरीर की जाएगी। दो मई की शाम को गस्ते चादर शरीफ व जोडा पोशी के बाद हल्काए जिक्र शब्बेदारी की जाएगी।
तीन मई को सुबह दस बजे कुलशरीफ का कार्यक्रम रखा जाएगा जो कि दिन भर चलेगा; उसके पश्चात महफिले रंगो सीमा व तकशीमें लंगर होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal