नि:शुल्क हृदय रोग निदान शिविर 14 को


नि:शुल्क हृदय रोग निदान शिविर 14 को

श्री सत्य साई सेवा संगठन राजस्थान एवं मिराज ग्रुप, नाथद्वारा के साझा प्रयासों से श्री सत्यसाई हार्ट हॉस्पिटल राजकोट (गुजरात) द्वारा उदयपुर में 14 अप्रेल को नि:शुल्क हृदय रोग निदान एवं ऑपरेशन शिविर का नि:शुल्क हृदय रोग का निदान एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन होगा।

 

श्री सत्य साई सेवा संगठन राजस्थान एवं मिराज ग्रुप, नाथद्वारा के साझा प्रयासों से श्री सत्यसाई हार्ट हॉस्पिटल राजकोट (गुजरात) द्वारा उदयपुर में 14 अप्रेल को नि:शुल्क हृदय रोग निदान एवं ऑपरेशन शिविर का नि:शुल्क हृदय रोग का निदान एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन होगा।

उदयपुर के भुवाणा प्रतापनगर बाईपास रोड स्थित रॉक वुड हाई स्कूल (चित्रकुट नगर) में यह शिविर 14 अप्रेल की सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले इस शिविर में हृदय की जन्मजात समस्या, हृदय में छेद, बाह्य पास आदि समस्याओं से ग्रसित रोगी शिविर का लाभ उठा सकेंगे।

पंजीयन के लिए मनमोहन शर्मा(उदयपुर) 94114158819, ज्ञानोदय गुप्ता(जयपुर) 9829118301 तथा विवेक गुप्ता(कोटा) 9829037954 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

साथ ही उदयपुर के एस. हिरण (9351254088) भीलवाडा में रामकिशन मोदी (9829045135), राजसमंद में डॉ. घनश्याम (9414171889) चित्तौडगढ में संजय भम्भनिया (9679770000) कुशलगढ (बांसवाडा) में छगनलाल (9828922965), व डॅंगरपुर में डॉ. कल्पना हीरवाडे (9413626407) से भी शिविर बाबत् सम्पर्क किया जा सकता है।

दस हजार रुपये तक की मासिक आय व 60 वर्ष से आयु वर्ग के रोगी जिसका पूर्व में ऑपरेशन न हुआ हो वे ही इस शिविर का लाभ उठा सकेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags