रमजान में इमदाद के लिए निःशुल्क कूपन बाटें गए
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी में हर साल की तरह जरूरतमन्दों, बेवा, परित्यक्ता, विकलांग इत्यादि को इमदाद के कूपन बाटें गए। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि जिसमे 21वें रमजान को बाद नमाज़ ए ज़ोहर चेतक सर्कल और 24वें रमजान को काजीवाड़े में इमदाद तक्सीम की जाएगी।
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी में हर साल की तरह जरूरतमन्दों, बेवा, परित्यक्ता, विकलांग इत्यादि को इमदाद के कूपन बाटें गए। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि जिसमे 21वें रमजान को बाद नमाज़ ए ज़ोहर चेतक सर्कल और 24वें रमजान को काजीवाड़े में इमदाद तक्सीम की जाएगी।
उन्होेंने बताया कि राज्य सरकार एवं यू.आई.टी से अपील कर जरूरतमन्दों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए जमीन दी जाए ताकि उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा सकें। इसके अलावा जिससे छोटे लघु उद्योग जैसे मुर्गी पालन, बकरी पालन, गाय पालन, सिलाई, मेहँदी कोर्सेज, आर्टिफिशियल जेवेलेरी अन्य उद्योग शुरू किये जा सकें ताकि वे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।
अगवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री के ध्येय सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखते हुए सभी धर्मा के सभी वर्गो को इमदाद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पुण्य कार्य में शरीक होने के लिए फितरा, जकात, इमदाद ऑफिस कार्यालय में जमा करवा सकते है जिससे जरूरतमन्दों को जकात फितरा सही लोगो को मिल सके। इस अवसर पर हाजी सलीम अगवानी और साईना बानो इस पूण्य कार्य को पूरा करने में शरीक थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal