निःशुल्क डायबिटिज की जांच होगी रविवार को


निःशुल्क डायबिटिज की जांच होगी रविवार को

नगर निगम एवं आयुर्वेद विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आठ दिवसीय निःशुल्क मेगा आयुर्वेद चिकित्सा शिविर दि. 14 से 21 सितम्बर तक शिवाजीनगर स्थित निगम के सामुदायिक भवन में लगाये जा रहे षिविर की तैयारीयां जोरो से चल रही है।

 

नगर निगम एवं आयुर्वेद विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आठ दिवसीय निःशुल्क मेगा आयुर्वेद चिकित्सा शिविर दि. 14 से 21 सितम्बर तक शिवाजीनगर स्थित निगम के सामुदायिक भवन में लगाये जा रहे षिविर की तैयारीयां जोरो से चल रही है।

यह जानकारी देते हुए महापौर रजनी डांगी ने बताया कि शहर में प्रचार-प्रसार हेतु चार होर्डिग चेटक मोहता पार्क, बंषी पान, उदियापोल एवं शहीद स्मारक पर लगाने के साथ ही शहर के विभिन्न चौराहों पर बेनर एवं पेम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि शिविर में अर्श, मस्सा (पाईल्स), भगन्दर(फिस्टुला), फिशर का क्षारसूत्र विधि से डॉ.दिलखुश सेठ, डॉ. जयन्त कुमार व्यास, डॉ.पुष्करलाल चौबीसा द्वारा आपरेशन किया जायेगा।

डॉ. लता पण्डया, डॉ. भारती यादव एवं डॉ. मिथलेश महावर द्वारा महिलाओं में होने वाले श्वेतप्रदर, अधिक महावारी, कमरदर्द, एवं डॉ. बाबुलाल जैन, डॉ. नंदराम त्रिवेदी, डॉ.भूपेन्द्र कुमार शर्मा एवं डॉ. राजीव भट्ट द्वारा गठिया, दमा,सर्दी-जुकाम, खॉसी, बुखार, डायबिटीज, थॉयराईड, पथरी, माईग्रेन, चर्म रोग, समस्त प्रकार के जोड़ो के दर्द एवं सामान्य मौसमी बिमारियों के निःशुल्क उपचार के साथ ही रोगियों को भर्ती भी किया जायेगा।

औदिच्य ने बताया कि दिनांक 14 को प्रातः 9.00 से 12.00 बजे तक निःषुल्क डायबिटिज जांच कर उपचार किया जायेगा। अतः रोगी अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट अपने साथ लेकर आए।

आयुक्त महावीर खराडी एवं हिम्मत सिंह बारहठ ने बताया कि भर्ती होने वाले रोगियों एवं उपचार कराने वाले रोगियों को दवा, खाने एवं ठहरने की व्यवस्था नगर निगम द्वारा निःशुल्क रहेगी।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. मनोहरलाल धाकड़ ने बताया कि शिविर में योग परामार्श प्रतिदिन योग विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रभान शर्मा द्वारा किया जायेगा एवं सांय 4.00 से 5.00 बजे तक डॉ. कल्पेश पूर्बिया द्वारा फिजियोथेरेपी के माध्यम से उपचार किया जायेगा ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags