निःशुल्क जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता कल से
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में निःशुल्क जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता कल 6 जून गुरूवार से विश्वविद्यालय मार्ग स्थित द स्टेनवर्ड स्कूल में आयोजित होगी।
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में निःशुल्क जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता कल 6 जून गुरूवार से विश्वविद्यालय मार्ग स्थित द स्टेनवर्ड स्कूल में आयोजित होगी।
आयोजन सचिव, शतरंज प्रशिक्षक व मुख्य निर्णायक विकास साहू ने बताया कि 3 दिवसिय यह शतरंज प्रतियोगिता में 8 वर्गों में आयोजित होगी। जिसमें अण्डर-7, 9, 11, 13, 15, 17, 19 व सीनियर वर्ग में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता में जिले के अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी, राष्ट्रीय खिलाड़ी व शातिर हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता 9 चक्रो में अन्तर्राष्ट्रीय स्वीस पद्धति से कराई जायेगी।
आयोजन प्रमुख सत्यप्रकाश मुंदड़ा ने बताया कि प्रत्येक वर्ग में विजेता व उपविजेता शातिर को मुख्य पुरस्कार व प्रमाण-पत्र व शेष शातिरों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाएँगे।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शहर के सभी खिलाड़ीयों को एक साथ कड़ा मुकाबला कराने से है, जिससे नई व वास्तविक प्रतिभा उभर कर सामने आए। यह जानकारी आयोजन सचिव, शतरंज प्रशिक्षक व मुख्य निर्णायक विकास साहू ने दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal