जावर माइन्स में पुलिस कान्सटेबल परीक्षा हेतु निःशुल्क शिक्षण शुरू
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, जावर माइन्स एवं इडूपोन्इट, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 18 अगस्त, 2013 को स्थानीय ग्रामीण संसाधन केन्द्र, जावरमाइन्स में 50 छात्रों के लिये डेढ़ माह की अवधि के लिये पुलिस कान्सटेबल परीक्षा के लिये नि:शुल्क शिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया।
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, जावर माइन्स एवं इडूपोन्इट, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 18 अगस्त, 2013 को स्थानीय ग्रामीण संसाधन केन्द्र, जावरमाइन्स में 50 छात्रों के लिये डेढ़ माह की अवधि के लिये पुलिस कान्सटेबल परीक्षा के लिये नि:शुल्क शिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया।
कम्युनिटी रिलेशन कार्यक्रम के तहत जावर माइन्स में इस प्रकार के शिक्षण की एक नर्इ पहल शुरू की गर्इ है । जिसे स्थानीय छात्रों में एक नर्इ उमंग पैदा हुर्इ है कि हिन्दुस्तान जिंक इस प्रकार के नि:शुल्क शिक्षण में भी कदम से कदम मिला कर सामाजिक सरोकार के कार्य को अच्छी तरह से निर्वहन कर रहा है। यह एक सकारात्मक कार्य है जिसे जनता में दिल से स्वीकारा है।
इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन के. के. दवे, संस्थापन प्रधान एवं उपाध्यक्ष ने किया और अपने ओजस्वी संवादों से उपस्थित छात्रसमूहों में एक नया जोश पैदा किया। इस पर छात्रों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। दवे ने कहा कि इस प्रकार का शिक्षण कार्य अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है जो कि स्थानीय छात्रों को एक नर्इ दिशा देगा।
कार्यक्रम के दौरान उपसिथत छात्रों को कहा कि वे प्रकार के नि:शुल्क शिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर अपने भविष्य की नीवं मजबूत करें और अपने लक्ष्य की और अग्रसर हो। उन्होनें इसी के साथ कम्युनिटी रिलेशन के तहत जावर माइन्स द्वारा किये जा रहे कार्यों को भी विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारवाह जी, महाप्रबन्धक, जिला उधोग केन्द्र, राजसमन्द ने अपने उदबोधन में उपस्थित छात्रों को इस प्रकार के शिक्षण कार्यक्रम जो कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा नि:शुल्क आयोजित करवाया जा रहा है उसका भरपूर लाभ लेने और अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर होने के बारे में कहा।
शरद मिश्रा, महा प्रबन्धक मानव संसाधन ने उपसिथत छात्र समूह को अधिक से अधिक इस नि:शुल्क शिक्षण कार्यक्रम का लाभ लेने के लिये कहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन हिन्दुस्तान जिंक, जावरमाइन्स के ग्रामीण विकास विभाग से अशोक कुमार सोनी, सी. एस. आर. अधिकारी ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal