नि:शुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण आरम्भ
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय, द्वारा स्थापित एवं विधाभवन पॉलिटेक्निक महाविधालय द्वारा संचालित कम्युनिटी डवलपमे
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय, द्वारा स्थापित एवं विधाभवन पॉलिटेक्निक महाविधालय द्वारा संचालित कम्युनिटी डवलपमेंट थ्रू पॉलिटेक्निक स्कीम के तहत डेटा एन्ट्री आपरेटर व फोन एंव मोबार्इल रिपेयरिंग तकनीकी नि:शुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण गुरूवार से प्रारम्भ हुए। प्रशिक्षणों का उदघाटन समन्वयक योगेश कुमार दशोरा ने किया।
संस्था के प्राचार्य व स्कीम के मुख्य समन्वयक अनिल मेहता ने बताया की यह प्रशिक्षण बेरोजगार युवाओं को दक्ष बनाकर उनको स्वरोजगार या रोजगार की ओर अग्रसित करना है। प्रशिक्षण में 70 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। स्कीम के आन्तरिक समन्वयक योगेश कुमार दशोरा ने बताया कि इन प्रशिक्षणों की अवघि छ: माह तक रहेगी तथा प्रतिदिन तीन घन्टे प्रशिक्षण दिया जाएगा। दशोरा ने बताया की इन प्रशिक्षणों में युवाओ को ज्यादा से ज्यादा प्रायोगिक कार्य करवाया जाएगा। इन प्रशिक्षणों के पश्चात प्राप्त प्रमाण पत्र सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजना हेतु ऋण प्राप्त करने, सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों के लिए सहायक हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal