100 बच्चों की एक स्थान पर होगी नि:शुल्क हेयरकटिंग


100 बच्चों की एक स्थान पर होगी नि:शुल्क हेयरकटिंग

चेम्पियन किड्स सेलून द्वारा गुरूवार को सेलिब्रेशन मॉल में एक कार्यक्रम के तहत एक ही स्थान पर 13 वर्ष से कम उम्र के 100 बच्चों की नि:शुल्क हेयरकट किया जाएगा। संभवत: यह शहर में ऐसा प्रथम अवसर होगा, जब एक ही स्थान पर ऐसा प्रयास होगा। इस आयोजन को बाद में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा।

 
100 बच्चों की एक स्थान पर होगी नि:शुल्क हेयरकटिंग

चेम्पियन किड्स सेलून द्वारा गुरूवार को सेलिब्रेशन मॉल में एक कार्यक्रम के तहत एक ही स्थान पर 13 वर्ष से कम उम्र के 100 बच्चों की नि:शुल्क हेयरकट किया जाएगा। संभवत: यह शहर में ऐसा प्रथम अवसर होगा, जब एक ही स्थान पर ऐसा प्रयास होगा। इस आयोजन को बाद में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा। 

सेलून के कमलेश सेन, दुर्गेश सेन एवं जमनेश सेन ने बताया कि सेलिब्रेशन मॅाल में महिला एवं पुरूष हेयर स्टईलिश मिलकर एक ही स्थान पर बच्चों का हेयरकट करेंगे। आगामी 22 दिसंबर को सेलिब्रेशन मॉल में ही चेम्पियन किड्स सेलून का उद्घाटन होगा।

चेम्पियन किड्स सेलूनविजय सेन  एवं अनिल सेन ने बताया कि उपरोक्त चेम्पियन किड्स सेलून का आधुनिक साज-सज्जायुक्त इन्टीरियर के तहत बच्चों के बैठने के लिए डिजाईन की गई चेयर बाईक एंव कार में डिजाईन युक्त है।

बच्चों को दी जाने वाली सर्विस में हेयरकट,्र ओर्गेनिक फशियल,नेल आर्ट,पेडिक्योर, हेयर स्टाईल,पार्र्टी टेटूज़, मेकअप  आदि  सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस सेलून में बच्चों को पारिवारीक माहौल मिलें इसके लिए टॉयज ,गेम्स आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags