निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर 21 को


निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर 21 को

कमजोर तबके का होगा निःशुल्क इलाज श्री सत्य साई हार्ट हास्पीटल राजकोट एवं श्री सत्य सांई सेवा आर्गेन

 
कमजोर तबके का होगा निःशुल्क इलाज श्री सत्य साई हार्ट हास्पीटल राजकोट एवं श्री सत्य सांई सेवा आर्गेनाइजेशन राजस्थान की ओर से निःशुल्क मेगा हृदय रोग जांच शिविर का शुभारंभ 21 जून की सुबह 10 बजे रॉकवुड हाईस्कूल (चित्रकूटनगर) भुवाणा में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के मुख्यातिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृहमंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया करेंगे जबकि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी व लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बतौर विशेष अतिथि रहेंगे। शिविर समन्यवक एम.एम.शर्मा ने बताया कि शुभारंभ समारोह के अवसर पर नगर निगम मेयर चन्द्रसिंह कोठारी, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, कलक्टर रोहित गुप्ता, हार्ट फाउण्डेशन के अध्यक्ष डॉ.नितिन शाह, वेदान्ता ग्रुप के सीईओ अखिलेश जोशी, उद्योगपति कंचन भाई जवेरी, आरके मार्बल्स के विमल पाटनी, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के चेयरमेन जे.पी.अग्रवाल बतौर भी मौजूद रहेंगे। शिविर में पूर्व में रजिस्ट्रेशन करा चुके 60 वर्ष से कम उम्र व मासिक 15 हजार से कम आय वाले मरीजों की ही जांच की जायेगी। केम्प में हृदय रोग वाले वे मरीज जिनकी बॉयपास, एंजियोप्लास्टी तथा हृदय रोग संबंधी कोई भी ऑपरेशन हो रखा हो वे भाग नहीं ले सकेंगे। जांच शिविर 21 जून (रविवार) को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक होगा। पंजीकरण के लिए शिविर में निःशुल्क जांच के आधार पर एएसडी, बीएसडी, पीडीए, हृदय से जुड़ी वॉल्व की तकलीफ या बायपास की जरुरत वाले मरीजों के इलाज एवं ऑपरेशन का परामर्श निष्णात हृदय चिकित्सकों द्वारा दिया जाएगा। जरूरत वाले रोगियों के राजकोट में निःशुल्क ऑपरेशन किये जायेंगे। पंजीकरण के लिए जी.डी.गुप्ता 09829118301, एम.एम.शर्मा 09414158819 तथा आर.के.मोदी 09829045135 से सम्पर्क किया जा सकता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags