अनुसूचित जनजाति युवाओं के लिए नि:शुल्क मृणकला प्रशिक्षण


अनुसूचित जनजाति युवाओं के लिए नि:शुल्क मृणकला प्रशिक्षण

टीआरआई परिसर उदयपुर में सितम्बर/अक्टूबर माह में 30 दिवसीय टेराकोटा प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। मोलेला गॉव के मृण कला विशेषज्ञ मृणकला व टेराकोटा का प्रशिक्षण देंगे।

 

टीआरआई परिसर उदयपुर में सितम्बर/अक्टूबर माह में 30 दिवसीय टेराकोटा प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। मोलेला गॉव के मृण कला विशेषज्ञ मृणकला व टेराकोटा का प्रशिक्षण देंगे।

टीआरआई निदेशक बी.एल.कटारा ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के इच्छुक अभ्यर्थी बुधवार सायं 6 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर पंजीयन करवा सकते है। मार्गदर्शिका एवं आवेदन पत्र का प्रारूप www.tad.rajasthan.in पर देखे जा सकते हैं।

मृणकला द्वारा तैयार मोलेला कलाकृतियों की देशी व विदेशी बाजारों में सदैव मांग बनी रहती है। जनजाति समुदाय की यह कला राजसमन्द जिले के मोलेला ग्राम की विशेषता रही है। प्रशिक्षण अवधि प्रतिदिन 6 घण्टे होगी एवं प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षकों के ठहरने हेतु टीआरआई के प्रशिक्षण भवन में व्यवस्था की जायेगी। प्रशिक्षण हेतु कच्चा माल स्थानीय रूप से उपलब्ध है। प्रतिभागी मोलेला ग्राम का भ्रमण कर इस कला की झलक स्वयं देख सकेंगे। प्रशिक्षणार्थियों का चयन निर्धारित कमेटी करेगी एवं प्रत्येक बैच में 15 प्रशिक्षणार्थी रहेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags