नि:शुल्क तीर्थ यात्रा: उदयपुर से वरिष्ठ नागरिकों की एसी ट्रेन रवाना

राजस्थान सरकार की योजना के तहत अयोध्या, वाराणसी, हरिद्वार, ऋषिकेश व सारनाथ के लिए 970 वरिष्ठ नागरिक हुए रवाना

 | 

उदयपुर ,13 जनवरी 2026 - राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही नि:शुल्क तीर्थ यात्रा 2025 के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन आज 13.1.26 मंगलवार को उदयपुर राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से अयोध्या हरिद्वार ऋषिकेश वाराणसी सारनाथ के लिए दोपहर 12.25 बजे अतिरिक्त आयुक्त देवस्थान गीतेश श्री मालवीय,सहायक आयुक्त उदयपुर जतिन कुमार गांधी ,सहायक आयुक्त ऋषभदेव दीपिका मेघवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई।

स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिकों ने सेल्फी प्वाइंट पर मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा एवं देवस्थान मंत्री जोराराम जी कुमावत के साथ फोटो खिंचवाने का आनंद उठाया।उक्त ट्रेन में राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से उदयपुर संभाग के उदयपुर , राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़,सलूंबर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर के 633वरिष्ठ नागरिक को बैठाया गया,ट्रेन मे सोगरिया कोटा रेलवे स्टेशन से कोटा संभाग के 240यात्री ,एवं सवाईमाधोपुर से भरतपुर संभाग के 110यात्री सवार होंगे। ट्रेन सर्वप्रथम वाराणसी (काशी)जाएगी जहां वरिष्ठ नागरिकों को काशी विश्वनाथ के दर्शन करवाए जाएंगे एवं सारनाथ ले जाया जाएगा, इसके पश्चात 15 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम के नवनिर्मित मंदिर में रामलला के दर्शन करवाए जाएंगे एवं वहां से वरिष्ठ नागरिकों को ऋषिकेश हरिद्वार ले जाया जाएगा।

उक्त ट्रेन का प्रभारी महेंद्र जैन को बनाया गया है। उक्त ट्रेन में कुल 970यात्री एवं एक ट्रेन प्रभारी राजपत्रित अधिकारी, मेडिकल टीम , अनुरक्षक सहित 30 का स्टाफ कुल 1000यात्री यात्रा कर रहे है, समस्त वरिष्ठ जनों को ट्रेन में चाय नाश्ता ,खाना , गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर रहने दर्शन करने सहित समस्त सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

राज्य सरकार द्वारा प्रथम बार समस्त वरिष्ठ जनों के लिए एसी ट्रेन की व्यवस्था की गई है इससे पूर्व नॉन एसी ट्रेन संचालित होती थी ।उक्त ट्रेन 18जनवरी को पुनः उदयपुर लौट कर आएगी।यह जानकारी उदयपुर सहायक आयुक्त जतिन गांधी ने दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal