शहर में एक ओर लगेगा निःशुल्क आरओ वाटर प्लान्ट
उदयपुर आॅटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह गोवर्धन विलास स्थित मारवल वाटर पार्क में हुआ। इस अवसर पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने करीब 550 सदस्यों लोगों की उपस्थिति में नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई
उदयपुर आॅटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह गोवर्धन विलास स्थित मारवल वाटर पार्क में हुआ। इस अवसर पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने करीब 550 सदस्यों लोगों की उपस्थिति में नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चेतन जैन ने बताया कि अध्यक्ष चन्द्रसिंह कोठारी, सचिव संजय नलवाया, कोषाध्यक्ष सूरजमल मोगरा एवं सहसचिव ओमप्रकाश गहलोत एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को गृहमंत्री कटारिया ने शपथ दिलाकर शहर की सुंदरता को बरकरार रखने एवं पर्यटन विकास में सहयोग करने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि सांसद अर्जुन मीणा, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, एमपीयूएटी कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा एवं सरस डेयरी चेयरमैन डाॅ. गीता पटेल मौजूद रहे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रसिंह कोठारी ने बताया कि सामाजिक सरोकारों के तहत फतहसागर पर आमजन के लिए निशुल्क वाटर आरओ प्लांट लगाया गया है जो सफलतापूर्वक शहरवासियों के हित में काम आ रहा है। जल्द ही एक और आरओ वाटर प्लांट लगाया जाएगा।
कार्यक्रम में भीमनदास तलरेजा, ख्यालीलाल जैन, सुरेश जैन, गजेश अग्रवाल, विनोद जैन, विनय मोगरा, बसंत जैन, नितिन सेठ आदि मौजूद थे।
[whatsapp]
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal