रेलवे स्टेशन पर मिलेगा नि:शुल्क आरओ पानी
लायन्स क्लब उदयपुर द्वारा करीब 11 लाख की लागत से सिटी रेलवे स्टेशन पर जनता को नि:श्ुाल्क आरओ शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु लगाये गये आरओ प्लान्ट
लायन्स क्लब उदयपुर द्वारा करीब 11 लाख की लागत से सिटी रेलवे स्टेशन पर जनता को नि:श्ुाल्क आरओ शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु लगाये गये आरओ प्लान्ट का आज अजमेर मण्डल के डीआरएम नरेश सालेचा ने उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया।
रेलवे द्वारा जनसहभागिता से ही करीब 3 करोड़ की लागत से सेकण्ड एन्ट्री का कार्य कराया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर जनसहभागिता से ही पौधारोपण एंव इलेक्ट्रोनिक चार्ट के कार्य भी करवायें जाऐंगे।
स अवसर पर लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के प्रान्तपाल अनिल नाहर ने शहर के सभी लायन्स क्लबों एंव दानदाताओं के सहयोग से सिटी रेलवे स्टेशन के तीनों प्लेटफार्म पर 24 लाख की लागत से करीब 80 बेचें लगायी जाएगी।
क्लब अध्यक्ष राजेश खमेसरा द्वारा किये गये उल्लेखनीय सेवा कार्यो के लिए लायन्स इंटरनेशनल से प्राप्त इंस्पीरेशनल अवार्ड नाहर ने खमेसरा को प्रदान किया।
क्लब अध्यक्ष राजेश खमसेरा ने बताया कि इस आरओ प्लान्ट के लगने के बाद जनता को प्रति घंटा 2000 लीटर शुद्ध आर ओ का शीतल जल उपलब्ध होगा। इसका पानी प्लेटमाऊर्म नं. 1 पर लगे सभी 8 आऊटलेट पर मिलेगा तथा प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर वाटरकूलर के जरिये यह पानी उपलब्ध होगा। इस प्लान्ट के पंाच साल तक रखरखाव की जिम्मेदारी कम्पनी की होगी एंव इसके बाद इसकी जिम्मेदारी रेलवे संभालेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal