सीए विद्यार्थियों के लिये हुआ निःशुल्क सेमिनार का आयोजन
स्मार्ट एज्यूकेशन द्वारा अशोकनगर स्थित विज्ञान समिति में सीए विद्यार्थियों के लिये सेमिनार के आयोजन के साथ-साथ एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।
स्मार्ट एज्यूकेशन द्वारा अशोकनगर स्थित विज्ञान समिति में सीए विद्यार्थियों के लिये सेमिनार के आयोजन के साथ-साथ एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर देश के सूचना प्रौद्योगिकी विषय के जाने माने एक्सपर्ट एवं छात्रों के मध्य मोटिवेशनल गुरु के रूप पहिचाने जाने वाले एस पी क्लासेज के निदेशक सीए स्वप्निल पाटनी सीए विद्यार्थियों को वाय टू ज्वाईन अस सीए कोर्स व हाउ टू क्रेक सीए एक्जाम विषय पर विद्यार्थियों को उपयोगी टिप्स दिये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उदयपुर जिला माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष एवं कंपनी सचिव संस्थान के उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी ने बताया कि विषय को समझ कर अध्ययन करे न कि उसे रटे तथा 4 घंटे का नियमित अध्ययन कर सीए में सफल हो सकते है।
उक्त कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि इंस्टीट्यूटऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया की मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद की प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य सीए देवेंद्र कुमार सोमानी ने कहा कि सीए में सफल होने के लिए अध्ययन के साथ साथ ऑर्टिकलशिप भी जरूरी है। ऑर्टिकलशिप के दौरान जो अनुभव सीए विद्यार्थी सीखता है वह उनके आगे कॅरियर में महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। सोमानी ने नए विद्यार्थी जो की विगत वर्षों में सीए बने है उन्हें कैरियर में प्रैक्टिस अथवा जॉब क्या चुनें उसके बारे में भी मार्गनिर्देशित किया।
ये सीए विद्यार्थी हुए सम्मानित-संस्थान के निदेशक राधेश्याम माहेश्वरी ने बताया कि इस अवसर पर रेखा सोमानी, उन्नति जैन, मनाली तोषनीवाल, दीपक चौधरी,विभा प्रजापत, मुकेश लौहार, अर्पित सोलगिया, निधि जोशी, राधिका सिंह, अव्या अग्रवाल सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
स्मार्ट एजुकेशन के निदेशक हेमंत माहेश्वरी ने बताया कि विगत तीन वर्षों में संस्थान से अब तक 200 से अधिक विद्यार्थी सीए उतीर्ण हो चुके है एवं इस समारोह में गत परीक्षाओ में देश की योग्यता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal